शीना बोरा के ही थे जंगल में मिले जले हुए अवशेष, फॉरेंसिक जांच में खुलासा

शीना बोरा मर्डर मामले में फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट से साफ हो गया है कि रायगढ़ के जंगल में मिले शव के अवशेष शीना बोरा के ही थे। इस हाईप्रोफाइल मामले में स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी की पत्नी और शीना बोरा की मां इंद्राणी मुखर्जी आरोपी हैं।

By Atul GuptaEdited By: Publish:Thu, 19 Nov 2015 10:42 AM (IST) Updated:Thu, 19 Nov 2015 11:22 AM (IST)
शीना बोरा के ही थे जंगल में मिले जले हुए अवशेष, फॉरेंसिक जांच में खुलासा

नई दिल्ली। शीना बोरा मर्डर मामले में फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट से साफ हो गया है कि रायगढ़ के जंगल में मिले शव के अवशेष शीना बोरा के ही थे। इस हाईप्रोफाइल मामले में स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी की पत्नी और शीना बोरा की मां इंद्राणी मुखर्जी आरोपी हैं।

क्या है शीना बोरा मर्डर केस?

शीना बोरा की हत्या का मामला अगस्त में सामने आया था। पुलिस जांच में ये बात सामने आई थी कि 2012 में इंद्राणी मुखर्जी ने अपने पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर के साथ मिलकर शीना बोरा की हत्या कर उसका शव जंगल में ले जाकर जला दिया था। पुलिस ने घटनास्थल से शव के अवशेषों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा था जिसकी रिपोर्ट से साफ हो गया है कि जले हुए शव के अवशेष शीना बोरा के ही हैं। इस मामले में अदालत ने तीनों आरोपियों की न्यायिक हिरासत 20 नवंबर तक बढ़ा दी है।

पढ़ें- शीना बोरा मर्डर केस- इंद्राणी के बारे में डॉक्टर ने किया ये खुलासा

chat bot
आपका साथी