जल्द ही एफएम रेडियो से भी न्यूज का प्रसारण

निजी एफएम रेडियो चैनलों पर जल्द ही समाचार भी सुनाई देंगे। एफएम रेडियो पर न्यूज के प्रसारण पर सरकार जल्दी ही फैसला लेगी। सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि उन्होंने निजी एफएम रेडियो पर समाचार के प्रसारण को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है और जल्द ही इस संबंध में फैसला भी ले लिया जाएगा। उन्होंने कहा, एफएम रेडिय

By Edited By: Publish:Thu, 03 Jul 2014 08:27 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jul 2014 08:27 PM (IST)
जल्द ही एफएम रेडियो से भी न्यूज का प्रसारण

नई दिल्ली। निजी एफएम रेडियो चैनलों पर जल्द ही समाचार भी सुनाई देंगे। एफएम रेडियो पर न्यूज के प्रसारण पर सरकार जल्दी ही फैसला लेगी।

सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि उन्होंने निजी एफएम रेडियो पर समाचार के प्रसारण को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है और जल्द ही इस संबंध में फैसला भी ले लिया जाएगा। उन्होंने कहा, एफएम रेडियो के प्रतिनिधि उनसे मिले थे, तब उन्होंने उनसे कहा था कि उन्हें समाचार को प्रसारणों पर कोई आपत्ति नहीं है। प्रस्ताव के मुताबिक ऑल इंडिया रेडियो के स्रोत का उपयोग करते हुए एफएम चैनल्स समाचार का प्रसारण कर सकेंगे। हालांकि जावड़ेकर ने कहा, उनके पास प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के स्रोत का भी विकल्प हो सकता है। उन्होंने कहा, हम चर्चा कर रहे हैं। हम जल्द ही फैसले पर पहुंचेंगे, परंतु मेरी दिली इच्छा है कि एफएम रेडियो पर समाचार का प्रसारण हो।

यूपीए सरकार में

इसके पहले की यूपीए सरकार ने एफएम रेडियो के तीसरे चरण के विस्तार के लिए नीति दिशा-निर्देश को मंजूरी दी थी, लेकिन उसमें केवल ऑल इंडिया रेडियो को स्रोत रखने के लिए कहा गया था।

तीसरे चरण के लिए निविदा की प्रक्रिया

सूचना और प्रसारण मंत्री ने एफएम रेडियो पर समाचार प्रसारण नहीं होने को अतार्किक बताया। उन्होंने सवाल किया कि इन पर समाचारों का प्रसारण क्यों नहीं किया जा सकता, जब निजी टीवी चैनलों को इसका अधिकार है। एफएम रेडियो के विस्तार के तीसरे चरण के प्रस्ताव पर जावड़ेकर ने कहा, निविदा की प्रक्रिया चल रही है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय 200 और शहरों में निजी एफएम चैनलों को शुरू करने की योजना बना रहा है और इसके लिए इन शहरों में 800 से ज्यादा एफएम चैनलों के लिए निविदा बुलाई जाएगी।

पढ़े: बच्चे रेडियो पर सुनेंगे रोचक कहानियां

रेडियो ने भगाया 'भूत'

chat bot
आपका साथी