450 फीट गहरे बोरवेल में गिरी सात वर्षीय बच्ची को बचाया गया

राजस्थान में सीकर जिले के अजीतगढ़ में सात वर्षीय बच्ची करीब 450 फीट गहरे बोरवेल में गिर पड़ी थी, जिसे 32 घंटे बाद बचा लिया गया। फिलहाल इस बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

By Test1 Test1Edited By: Publish:Sat, 27 Jun 2015 07:54 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2015 06:14 PM (IST)
450 फीट गहरे बोरवेल में गिरी सात वर्षीय बच्ची को बचाया गया

जयपुर । राजस्थान में सीकर जिले के अजीतगढ़ में सात वर्षीय बच्ची करीब 450 फीट गहरे बोरवेल में गिर पड़ी थी, जिसे 32 घंटे बाद बचा लिया गया। फिलहाल इस बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि बच्ची के घर के पास ही खेत में एक माह पहले बोरवेल की खुदाई हुई थी, लेकिन इसे ढका नहीं गया था। सुबह बालिका अपने पिता के साथ खेत पर गई थी और बोरवेल के पास पत्थर पर बैठकर खेल रही थी। अचानक पैर फिसलने से वह बोरवेल में जा गिरी।

सूचना पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने बच्ची को निकालने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहने पर सेना को बुलाया गया और करीब 32 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इसे बचा लिया गया। बच्ची करीब 25 फीट की गहराई में अटकी हुई थी। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि बोरवेल में एक पाइप डाला गया था, जिसे बच्ची ने पकड़ने का भी प्रयास किया था।

chat bot
आपका साथी