45 पासपोर्ट और नशीले पाउडर सहित पांच गिरफ्तार

आरोपियों के पास से 200 ग्राम नशीला पाउडर व 45 पासपोर्ट बरामद हुए हैं। उन पर कई देशों का वीजा लगा हुआ है।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Publish:Sat, 23 Apr 2016 07:35 PM (IST) Updated:Sat, 23 Apr 2016 07:48 PM (IST)
45 पासपोर्ट और नशीले पाउडर सहित पांच गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, पटियाला : पंजाब पुलिस ने कार में सवार पांच व्यक्तियों को 45 पासपोर्ट व नशीले पाउडर सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच कर रही है कि पासपोर्ट व उन पर लगा वीजा नकली है या असली। आरोपियों में एक आरोपी दिल्ली, एक पटियाला व तीन हरियाणा निवासी हैं।


एसपी (डी) पीएस गोराया ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि आरोपियों के पास से 200 ग्राम नशीला पाउडर व 45 पासपोर्ट बरामद हुए हैं। उन पर कई देशों का वीजा लगा हुआ है। असली पासपोर्टमालिक या तो जाकर वापस आ चुके हैं या कई पासपोर्ट मालिकों ने हाल ही में अपना वीजा लगवाया है।

पुलिस जांच में उन लोगों को भी शामिल करेगी, जिनके पासपोर्ट इन लोगों से बरामद हुए हैं। पांचों को अदालत में पेश किया गया, जहां पुलिस ने उनसे पूछताछ कर मामले की जांच आगे बढ़ाने के लिए पुलिस रिमांड की मांग की। अदालत ने आरोपियों को 25 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

ये हुए गिरफ्तार


1- सुखविंदर सिंह उर्फ अशोक पुत्र रणवीर सिंह निवासी खडवाली थाना रोहतक, हरियाणा।
2- विकास शर्मा उर्फ विक्की पुत्र सुमेर चंद निवासी मोहल्ला लाल किला रोड, रोहतक, हरियाणा।
3- पंकज कुमार उर्फ बबला पुत्र नरेश कुमार निवासी पुलिस लाइन पानीपत, हरियाणा।
4- संदीप खर्ब उर्फ सन्नी पुत्र रणवीर सिंह निवासी गांव राणीखेड़ा, नजदीक मुंडका मेट्रो रेलवे स्टेशन, थाना कंजावला, नरेला रोड, नई दिल्ली।
5- गुरविंदर सिंह निवासी पटियाला

पढ़ें- 2000 करोड़ के सोलापुर ड्रग्स केस में अंडरवर्ल्ड, राजनीतिज्ञ व अधिकारी शामिल

पढ़ें- ड्रग्स इंस्पेक्टर ने जब्त की 13 तरह की दवाइयां

chat bot
आपका साथी