चुनाव आयोग का पुतला फूंकने पर संभल में 10 लोगों पर केस दर्ज

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ समाजवादी नेता आजम खान पर चुनावी सभा करने पर रोक लगाने के खिलाफ संभल में चुनाव आयोग का पुतला फूंका गया। जिसके खिलाफ संभल थाने में केस दर्ज किया गया है। बीती रात कुछ युवक इकट्ठा हुए और अपना विरोध दर्ज कराने के लिए चुनाव आयोग का पुतला फूंके। इसके लिए संभल थाने में इकराम, पप्

By Edited By: Publish:Wed, 16 Apr 2014 12:16 PM (IST) Updated:Wed, 16 Apr 2014 01:19 PM (IST)
चुनाव आयोग का पुतला फूंकने पर संभल में 10 लोगों पर केस दर्ज

संभल। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ समाजवादी नेता आजम खान पर चुनावी सभा करने पर रोक लगाने के खिलाफ संभल में चुनाव आयोग का पुतला फूंका गया। जिसके खिलाफ संभल थाने में केस दर्ज किया गया है। बीती रात कुछ युवक इकट्ठा हुए और अपना विरोध दर्ज कराने के लिए चुनाव आयोग का पुतला फूंके। इसके लिए संभल थाने में इकराम, पप्पू और आठ अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि 11 अप्रैल को चुनाव आयोग ने आयोग ने साप नेता का रैलियों पर रोक लगा दी थी। मुरादाबाद में सपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आजम खान ने कुछ इस तरह का बयान दिया था, जिससे धार्मिक भावनाएं भड़क सकती थी। इसके लिए चुनाव आयोग ने आजम खान की रैलियों पर रोक लगा दी है।

पढ़ें: चुनाव आयोग के निर्देश पर आजम पर और कसा शिकंजा

पढ़ें: सपा की मान्यता रद करने की मांग करेगी भाजपा

chat bot
आपका साथी