खत्‍म हुई वर्षोंं पुरानी मांग, ब्रॉड गेज के जरिये पूरे भारत से जुड़ गया त्रिपुरा

रेल के जरिए पूरे भारत से जुड़ने की त्रिपुरा की मांग अब खत्‍म हो गई है। अगरतला-सिलचर ट्रैक पर शुक्रवार से यात्री ट्रेन सेवा शुरू हो गई।

By Kamal VermaEdited By: Publish:Fri, 06 May 2016 05:57 PM (IST) Updated:Fri, 06 May 2016 06:24 PM (IST)
खत्‍म हुई वर्षोंं पुरानी मांग, ब्रॉड गेज के जरिये पूरे भारत से जुड़ गया त्रिपुरा

अगरतला (आइएएनएस)। त्रिपुरा की ब्रॉडगेज के जरिये शेष भारत से जुड़ने की दशकों पुरानी मांग पूरी हो गई है। अगरतला-सिलचर टै्रक पर शुक्रवार से यात्री ट्रेन सेवा शुरू हो गई। नार्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे के प्रवक्ता नृपेंद्र भट्टाचार्य ने कहा कि सिलचर और अगरतला के बीच एक जोड़ी यात्री ट्रेन चलेगी। इनका संचालन 20 मई तक किया जाएगा। 333 यात्रियों के साथ यह ट्रेन शुक्रवार सुबह रवाना हुई। ट्रेन में दस जनरल कोच और दो लगेज कम पार्सल वैन हैं।

21 मई के बाद अगरतला और सियालदाह के बीच ट्रेन सेवा शुरू की जाएगी। यह ट्रेन सिलचर, लुमडिंग और गुवाहटी होकर जाएगी। उल्लेखनीय है कि 437 किमी लंबी लुमडिंग-सिलचर और बदरपुर-अगरतला मीटर गेज पटरी को बदलने के काम को 1996 में मंजूरी मिली। इसे 2004 में राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया गया। उग्रवाद के चलते यह परियोजना 2006-2009 के बीच प्रभावित रही। इसके बाद परियोजना ने गति पकड़ी।

त्रिपुरा से जुड़ी सभी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

जल्द ही भारतीय वायु सेना में भी दिखाई देंगी महिला फाइटर पायलट: पार्रिकर

अगस्तावेस्टलैंड मामले में विदेशी महिला क्रिस्टीन ने निभाई थी अहम भूमिका!

chat bot
आपका साथी