पिता ने दो नाबालिग बेटियों को 80 हजार में बेचा

धन के लोभी पिता ने दो नाबालिग बेटियों को मां को अंधेरे में रखकर बेच दिया। पिता ने 80 हजार रपए लेकर दोनों बेटियों को उत्तर गुजरात की क़़डी तहसील के सूरत गांव में बेचा। पत्नी को पति की इस हरकत की जानकारी मिलने पर क़़डी पुलिस थाने में शिकायत

By Murari sharanEdited By: Publish:Tue, 20 Jan 2015 08:24 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jan 2015 09:00 PM (IST)
पिता ने दो नाबालिग बेटियों को 80 हजार में बेचा

अहमदाबाद। धन के लोभी पिता ने दो नाबालिग बेटियों को मां को अंधेरे में रखकर बेच दिया। पिता ने 80 हजार रपए लेकर दोनों बेटियों को उत्तर गुजरात की क़़डी तहसील के सूरत गांव में बेचा। पत्नी को पति की इस हरकत की जानकारी मिलने पर क़़डी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

राज्य के वडोदरा जिले के मांगरोल गांव में शारदा बेन वसावा पति रमेश वसावा और बेटियों के साथ रहती हैं। कुछ समय पहले शारदा एक हादसे में घायल हो गई थी। उसे वडोदरा के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया।

इस दौरान रमेश ने दोनों नाबालिग बेटियों की 80 हजार रपए लेकर सूरज गांव के दशरथ ठाकोर तथा महेश ठाकोर से शादी करवा दी। शारदा ने पुलिस में शिकायत की। इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

पढ़ें: वाराणसी में बच्चों को कब्जे में लेकर मां से सामूहिक दुष्कर्म

chat bot
आपका साथी