पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्टस को अगले महीने समर्थन दे सकता है EU

भारत और यूरोपियन संघ बहुत जल्द ब्रसेल्स में एक शिखर सम्मेलन करने की तैयारी कर रहे हैं। इससे पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजक्ट्स को फायदा मिल सकता है। इस शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी के स्मार्ट सिटीज, मेक इन इंडिया और स्किल इंडिया को यूरोपीय संघ का समर्थन मिल सकता

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Publish:Thu, 11 Feb 2016 10:38 AM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2016 02:52 PM (IST)
पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्टस को अगले महीने समर्थन दे सकता है EU

नई दिल्ली। भारत और यूरोपियन संघ बहुत जल्द ब्रसेल्स में एक शिखर सम्मेलन करने की तैयारी कर रहे हैं। इससे पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट्स को फायदा मिल सकता है। इस शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी के स्मार्ट सिटीज, मेक इन इंडिया और स्किल इंडिया को यूरोपीय संघ का समर्थन मिल सकता है। इसके साथ ही काउंटर टेरर और सुरक्षा साझेदारी को भी प्राथमिकता मिल सकती है।

गौरतलब है कि भारत और यूरोपियन संघ का पिछला शिखर सम्मेलन साल 2012 में हुआ था। यूरोपीय संघ ने मोदी की 28 सदस्यों वाले शक्तिशाली संगठन के मुख्यालय ब्रसेल्स की संक्षिप्त यात्रा के भारत के प्रस्ताव पर कोई उत्तर नहीं दिया था। मोदी अप्रैल में अपनी फ्रांस, जर्मनी और कनाडा यात्रा के दौरान वहां जाना चाहते थे।

chat bot
आपका साथी