प्रवर्तन निदेशालय ने जयपुर समेत कई जगहों पर की छापेमारी, करोड़ों रूपये की भारतीय और विदेशी मुद्रा जब्त

प्रवर्तन निदेशालय ने अलग-अलग राज्यों में विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999 (FEMA) के प्रावधानों के तहत छापेमारी की है।

By Dhyanendra SinghEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 04:50 PM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 05:15 PM (IST)
प्रवर्तन निदेशालय ने जयपुर समेत कई जगहों पर की छापेमारी, करोड़ों रूपये की भारतीय और विदेशी मुद्रा जब्त
प्रवर्तन निदेशालय ने जयपुर समेत कई जगहों पर की छापेमारी, करोड़ों रूपये की भारतीय और विदेशी मुद्रा जब्त

नई दिल्ली, एएनआइ। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जयपुर, कोलकाता और चेन्नई के विभिन्न परिसरों में विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999 (FEMA) के प्रावधानों के तहत छापेमारी की है। ईडी की छापेमारी में 3.47 करोड़ रूपये की भारतीय और विदेशी मुद्रा जब्त की गई है।

महाराष्ट्र में भी प्रवर्तन निदेशालय ने की थी छापेमारी

बता दें कि अभी हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने मुंबई स्थित केपस्टोन फोरेक्स प्राइवेट लिमिटेड की संलिप्तता वाले 700 करोड़ रुपये के विदेशी मुद्रा घोटाले का पर्दाफाश किया था। इस कंपनी ने कथित रूप से जाली एयर टिकटों और पासपोर्ट के आधार पर विदेशी मुद्रा खरीदी थी। सूत्रों ने बताया था कि केपस्टोन फोरेक्स प्राइवेट लिमिटेड का नाम ऐडेलविस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की जांच के दौरान सामने आया था जिसके चेयरमैन राशेष शाह से ईडी ने हाल ही में पूछताछ की थी।

वहीं, प्रवर्तन निदेशालय की जांच में महाराष्ट्र की कंपनियों के नाम शामिल हैं। ED जांच के रडार पर जो कॉर्पोरेट्स हैं उनके नाम CG पॉवर सॉल्यूशन्स, इंडियानापोल्स हॉस्पिटेलिटी (जय मेहता ग्रुप), कंसल्टशाह फाइनेंशियल सर्विसेज, इरोज इंटरनेशनल मीडिया, जैन एनर्जी (जैन इरिगेशन ग्रुप), नवारकर बिल्डर्स, नेक्स्ट जेन फिल्म्स, स्वतंत्रयावीर वी डी सावरकर मल्टीस्टेट कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी हैं।

chat bot
आपका साथी