लोकसभा चुनाव को लेकर एक्शन में EC, आज से शुरू होगी दो दिवसीय समीक्षा बैठक

लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए चुनाव आयोग राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ दो दिनों की बैठक करेगा।

By Nancy BajpaiEdited By: Publish:Fri, 11 Jan 2019 08:36 AM (IST) Updated:Fri, 11 Jan 2019 08:36 AM (IST)
लोकसभा चुनाव को लेकर एक्शन में EC, आज से शुरू होगी दो दिवसीय समीक्षा बैठक
लोकसभा चुनाव को लेकर एक्शन में EC, आज से शुरू होगी दो दिवसीय समीक्षा बैठक

नई दिल्ली, प्रेट्र। लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए चुनाव आयोग राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ दो दिनों की बैठक करेगा। इसी वर्ष आम चुनाव होने हैं। इसके चलते आज से शुरू होने वाली कांफ्रेंस के दौरान आयोग चुनाव तैयारियों से जुड़े मुख्य मुद्दों पर चर्चा करेगा। ऐसे मुद्दों में मतदाता सूची अपडेट करना, मतदान केंद्रों की व्यवस्था और ईवीएम-वीवीपैट आदि शामिल होंगे।

चुनाव की तैयारियों के अलावा आयोग हाल ही में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों के बारे में भी बात करेगा। कांफ्रेंस के दौरान ईसीओ अपना समग्र प्रजेंटेशन पेश करेंगे।

समिति ने डिजिटल मीडिया पर रिपोर्ट सौंपी
मतदान से 48 घंटे पहले मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए डिजिटल मीडिया के इस्तेमाल पर काबू पाने से संबंधित अपनी रिपोर्ट समिति ने गुरुवार को चुनाव आयोग को सौंप दी। आयोग ने कहा कि डिजिटल मीडिया के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मतदान से 48 घंटे पहले 'खामोश प्रचार' को संभालना अनिवार्य होता जा रहा है।

chat bot
आपका साथी