मप्र से चुने गए भाजपा सांसद ने एक बेटा दो बेटी का नारा दिया

मध्यप्रदेश से चुने गए भाजपा के राज्यसभा सांसद ने 'एक बेटा और दो बेटी' का नारा दिया है।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Mon, 06 Feb 2017 07:23 PM (IST) Updated:Mon, 06 Feb 2017 08:54 PM (IST)
मप्र से चुने गए भाजपा सांसद ने एक बेटा दो बेटी का नारा दिया
मप्र से चुने गए भाजपा सांसद ने एक बेटा दो बेटी का नारा दिया

नई दिल्ली। प्रदेश में लिंग अनुपात सुधारने के लिए मध्यप्रदेश से चुने गए भाजपा के राज्यसभा सांसद ने 'एक बेटा और दो बेटी' का नारा दिया है।

उच्च सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस में एल. गणेशन ने प्रधानमंत्री की पहल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का उल्लेख करते हुए कि उनके पास बेटियों को ब़़ढाने की एक और योजना है। उन्होंने कहा कि ' एक बेटा, दो बेटी रक्षा करेगी देश की माटी।'

यह भी पढ़ें- 'स्वच्छ भारत' से लेकर 'बेटी बचाओ' तक की झलक

गणेशन तमिलनाडु के निवासी हैं लेकिन राज्यसभा में मध्यप्रदेश से चुने गए हैं। उन्होंने कहा- 'मैं तमिलनाडु का हूं और मुझे हिंदी नहीं आती लेकिन मैं हिंदी बोलने की कोशिश करूंगा क्योंकि मैं मध्यप्रदेश से सांसद हूं।'

यह भी पढ़ें- बेटियों की सुरक्षा कवच बनी पानीपत की सिविल सोसाइटी

chat bot
आपका साथी