5,700 करोड़ के घोटाला मामले में जल्द आरोप पत्र दाखिल करेगी ईडी

ईडी और सीबीआइ ने संदेसरा बंधुओं के अतिरिक्त कंपनी के बोर्ड से जुड़े अन्य परिजनों और लोगों को भी आरोपी बनाया है।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 09:49 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 09:49 PM (IST)
5,700 करोड़ के घोटाला मामले में जल्द आरोप पत्र दाखिल करेगी ईडी
5,700 करोड़ के घोटाला मामले में जल्द आरोप पत्र दाखिल करेगी ईडी

नई दिल्ली, प्रेट्र। 5,700 करोड़ रुपये के बैंक घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जल्द ही संदेसरा बंधुओं के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल करेगा। संदेसरा बंधुओं ने अपनी गुजरात स्थित फार्मास्यूटिकल कंपनी के लिए बैंक से यह धनराशि कर्ज के रूप में ली थी और बाद में इसमें हेराफेरी कर दी।

केंद्रीय जांच एजेंसी इंटरपोल से भाइयों की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी करने की प्रक्रिया भी शुरू कर रही है। घोटाले के आरोपी संदेसरा बंधुओं ने देश छोड़ दिया है और वे यूएई और नाइजीरिया में देखे गए हैं। चेतन जयंतीलाल संदेसरा और नितिन जयंतीलाल संदेसरा के खिलाफ मनी लांडरिंग मामले (धन को अवैध रूप से देश से बाहर भेजना) में आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा।

उन पर और उनकी वडोदरा स्थित कंपनी स्टर्लिग बायोटेक लिमिटेड पर 5,700 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले का मामला दर्ज किया गया है। यह धनराशि 2004 से 2012 के बीच कई बैंकों से ली गई। जांच के दौरान ईडी ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें से एक गगन धवन है जो संदेसरा बंधुओं का खास था। मामले में जांच एजेंसी अभी तक 4,703 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त कर चुकी है। कुछ और संपत्तियों पर भी एजेंसी की नजर है। आने वाले दिनों पर उनकी जब्ती की कार्रवाई भी की जा सकती है। ईडी और सीबीआइ ने संदेसरा बंधुओं के अतिरिक्त कंपनी के बोर्ड से जुड़े अन्य परिजनों और लोगों को भी आरोपी बनाया है।

chat bot
आपका साथी