पूर्वोत्तर भारत में भूकंप के झटके, कोई हताहत नहीं

पूर्वोत्तर भारत में भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 आंकी गई है। खबरों की मानें तो भूकंप के झटके सुबह 11 बजकर 8 मिनट पर महसूस किए गए। हालांकि राहत की खबर ये है कि अब तक किसी के भी जान-माल

By anand rajEdited By: Publish:Sun, 21 Dec 2014 02:19 PM (IST) Updated:Sun, 21 Dec 2014 02:33 PM (IST)
पूर्वोत्तर भारत में भूकंप के झटके, कोई हताहत नहीं

नई दिल्ली। पूर्वोत्तर भारत में भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 आंकी गई है। खबरों की मानें तो भूकंप के झटके सुबह 11 बजकर 8 मिनट पर महसूस किए गए। हालांकि राहत की खबर ये है कि अब तक किसी के भी जान-माल के नुकसान कोई खबर नहीं आई है।

शिलांग रीजनल भूकंप केंद्र के अनुसार, म्यांमार के कुछ हिस्सों और इससे लगते भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में हल्के झटके महसूस किए गए। पूर्वोत्तर के राज्यों में आज सुबह आए भूकंप के झटके मेघालय, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश और असम में महसूस किए गए। बता दें कि भारत का पूर्वोत्तर क्षेत्र भूकंप की दृष्टि से दुनिया का छठा सबसे संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है।

पढ़ेंः बिहार-सिलीगुड़ी समेत कई इलाकों में भूकंप

पढ़ेंः भूकंप से चीन में चार की मौत, जापान में 30 घायल

chat bot
आपका साथी