भूकंप के 4.3 तीव्रता के झटकों से हिला गुजरात, घरों से निकलकर भागे लोग

गुजरात के भूकंप के डर से लोग खुले में भागने लगे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है।

By Dhyanendra SinghEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 09:52 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 11:53 PM (IST)
भूकंप के 4.3 तीव्रता के झटकों से हिला गुजरात, घरों से निकलकर भागे लोग
भूकंप के 4.3 तीव्रता के झटकों से हिला गुजरात, घरों से निकलकर भागे लोग

अहमदाबाद, जेएनएन। सोमवार शाम गुजरात में भूकंप ने कच्छ-भचाऊ-अंजार क्षेत्र को हिलाकर रख दिया। जिससे लोगों में दहशत फैल गई। भूकंप के डर से लोग खुले में भागने लगे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है। जबकि भूकंप का केंद्र भचाऊ से लगभग 23 किमी दूर था, जो कच्छ जिले में पड़ता है और यह शाम 7 बजे के बाद भूंकप के झटके आए।

गुजरात के भुज में सोमवार को 4.3 तीव्रता के भूंकप के झटके महसूस किये गये।  भूंकप का झटका महसूस होने से लोगों में दहशत का माहौल है। गांधीनगर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ सिस्मोलॉजिकल रिसर्च (ISR) के एक अधिकारी ने बताया कि 4.3 तीव्रता का यह भूकंप कच्छ जिले के भचाऊ के 23 किमी एनएनई (उत्तर-उत्तर-पूर्व) में शाम 7:01 बजे दर्ज किया गया।

किसी के हताहत की कोई खबर नहीं

भूकंप से किसी के हताहत होने या नुकसान की खबर नहीं है। जिला प्रशासन ने कहा कि भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान के बारे में अब तक कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

कच्छ के एक अन्य हिस्से में सोमवार सुबह 9:22 बजे 2.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। इससे पहले 19 अगस्त को गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 दर्ज की गई थी।

26 जनवरी 2001 का गुजरात भूकंप भुज भूकंप के नाम से भी जाना जाता है। देश के 51 वें गणतंत्र दिवस की सुबह 08:46 बजे तेज भूकंप आया था। यह भूकंप 2 मिनट से अधिक समय तक रहा था। इसका केंद्र भारत के गुजरात के कच्छ जिले के भचौ तालुका में चबारी गांव के लगभग 9 किमी दक्षिण-दक्षिणपश्चिम में था।

बता दें कि कच्छ जिले में जनवरी 2001 में विनाशकारी भूकंप आया था। जिसमें हजारों लोग मारे गए थे और लाखों घर क्षतिग्रस्त हो गए थे।

chat bot
आपका साथी