मेघालय में युवती से दुष्कर्म का प्रयास, दो आरोपितों की पीट-पीट कर हत्या; जांच में जुटी पुलिस

मेघालय के पूर्वी वेस्ट खासी हिल्स जिले में 18 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के लिए दो लोगों की भीड़ ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को बताया कि जिला मुख्यालय मैरांग के समीप नोनगथलिएव गांव में शुक्रवार दोपहर यह घटना हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है।

By AgencyEdited By: Publish:Sat, 04 May 2024 11:45 PM (IST) Updated:Sat, 04 May 2024 11:45 PM (IST)
मेघालय में युवती से दुष्कर्म का प्रयास, दो आरोपितों की पीट-पीट कर हत्या; जांच में जुटी पुलिस
मेघालय में युवती से दुष्कर्म का प्रयास (फाइल फोटो)

पीटीआई, शिलांग। मेघालय के पूर्वी वेस्ट खासी हिल्स जिले में 18 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के लिए दो लोगों की भीड़ ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को बताया कि जिला मुख्यालय मैरांग के समीप नोनगथलिएव गांव में शुक्रवार दोपहर यह घटना हुई।

क्या है पूरा मामला?

युवती ने आरोप लगाया कि जब वह अपने घर में अकेली थी तब दोनों ने एक चाकू से उसपर हमला किया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी वहां आ जुटे और दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद भीड़ उन्हें समीप स्थित कम्युनिटी हाल ले गई और पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन बचा नहीं पाई।

यह भी पढ़ें: मेघालय में नाबालिगों के साथ सामूहिक दुष्कर्म, मामले में 9 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी ने क्या कुछ कहा?

पुलिस अधिकारी ने कहा कि भीड़ की पिटाई से बुरी तरह से घायल होने के बाद ही दोनों को हाल से बाहर लाया जा सका। एक की मौत तिरोत सिंग मेमोरियल सिविल अस्पताल में हो गई, जबकि दूसरे की मौत शिलांग सिविल अस्पताल में हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है। राज्य के दूसरे भाग के निवासी दोनों व्यक्ति नोनगथलिएव में मजदूरी करते थे।

यह भी पढ़ें: दो लोगों की हत्या के कारण खासी-जैन्तिया पहाड़ियों पर हाई अलर्ट, धारा 144 भी लागू

chat bot
आपका साथी