कोझीकोड: केले में लाखों रुपये छिपाकर ले जा रहे दो संदिग्ध गिरफ्तार

कोझीकोड एयरपोर्ट से दो संदिग्‍धों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से सऊदी करेंसी के तौर पर करीब 45 लाख रुपये की रकम जब्‍त की गयी।

By Monika minalEdited By: Publish:Wed, 01 Feb 2017 11:02 AM (IST) Updated:Wed, 01 Feb 2017 11:08 AM (IST)
कोझीकोड: केले में लाखों रुपये छिपाकर ले जा रहे दो संदिग्ध गिरफ्तार
कोझीकोड: केले में लाखों रुपये छिपाकर ले जा रहे दो संदिग्ध गिरफ्तार

कोझीकोड (एएनआई)। कोझीकोड एयरपोर्ट पर दुबई जाने वाले दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

इन संदिग्धों के पास से केले के गुच्छे बरामद किए गए जिसमें सऊदी करेंसी छिपाए गए थे। ये दोनों व्यक्ति सऊदी करेंसी के तौर पर कुल 45.69 लाख रुपये की रकम छिपाकर अपने साथ ले जा रहे थे।

DRI seize Saudi riyal worth Rs 45.69 lakhs from 2 Dubai bound passengers at Kozhikode Airport,currency concealed in a bunch of bananas pic.twitter.com/lwRYsDJ4ur

— ANI (@ANI_news) February 1, 2017

chat bot
आपका साथी