पेश नहीं हो पाया न्यू इंडिया के विकास एजेंडा 2022 का दस्तावेज

नीति आयोग को न्यू इंडिया के विकास के लिए रणनीति 2022 बनानी थी लेकिन अब तक इसे अंतिम रूप नहीं दिया जा चुका है।

By Vikas JangraEdited By: Publish:Sun, 17 Jun 2018 10:02 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jun 2018 10:02 PM (IST)
पेश नहीं हो पाया न्यू इंडिया के विकास एजेंडा 2022  का दस्तावेज
पेश नहीं हो पाया न्यू इंडिया के विकास एजेंडा 2022 का दस्तावेज

जागरण ब्यूरो [नई दिल्ली]। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजना आयोग को खत्म कर नीति आयोग का गठन किया लेकिन अब यह भी अपने पूर्ववर्ती की राह पर चलने लगा है। नीति आयोग को न्यू इंडिया के विकास के लिए रणनीति 2022 बनानी थी लेकिन अब तक इसे अंतिम रूप नहीं दिया जा चुका है। यही वजह है कि रविवार को हुई नीति आयोग की चौथी गवर्निग काउंसिल की बैठक में इसे चर्चा के लिए नहीं रखा जा सका।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई गवर्निग काउंसिल की बैठक के बाद नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि अब न्यू इंडिया के विकास के रणनीति दस्तावेज 2022 को राज्यों के पास भेजा जाएगा ताकि वे इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकें।

जब उनसे पूछा गया कि क्या इसे मंजूरी देने के लिए पुन: नीति आयोग को गवर्निग काउंसिल की बैठक बुलानी पड़ेगी तो उन्होंने कहा कि इसकी आवश्यकता नहीं है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि इसे कब तक अंतिम रूप दे दिया जाएगा। गौरतलब है कि इस दस्तावेज में 2015-2022 का रोडमैप दिखाना था। तीन साल बीत चुके हैं।

chat bot
आपका साथी