डॉक्टरों ने कहा, दिलीप कुमार की सेहत में हो रहा सुधार

डॉक्टर जलिल पारकर ने बताया कि दिलीप कुमार की किडनी (गुर्दे) काम कर रही हैं और उनमें सुधार हो रहा है।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Sun, 06 Aug 2017 06:07 PM (IST) Updated:Sun, 06 Aug 2017 06:07 PM (IST)
डॉक्टरों ने कहा, दिलीप कुमार की सेहत में हो रहा सुधार
डॉक्टरों ने कहा, दिलीप कुमार की सेहत में हो रहा सुधार

मुंबई, प्रेट्र। वरिष्ठ अभिनेता दिलीप कुमार (94) की सेहत में सुधार हो रहा है। किडनी से जुड़ी समस्याओं की वजह से उन्हें बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल के डॉक्टर जलिल पारकर ने बताया कि दिलीप कुमार की किडनी (गुर्दे) काम कर रही हैं और उनमें सुधार हो रहा है। वह न तो डायलिसिस पर हैं और न ही वेंटीलेटर पर। ट्रेजडी किंग के नाम से विख्यात दिलीप कुमार के पारिवारिक मित्र फैसल फारूखी ने उनके स्वास्थ्य को लेकर ट्वीट भी किया।

उन्होंने लिखा, 'दिलीप साहब की सेहत में अब सुधार हो रहा है। कृपया अपनी प्रार्थनाओं में उन्हें भी याद रखें।' इससे पूर्व अस्पताल के अधिकारियों ने कहा था कि दिलीप कुमार की अधिक उम्र की वजह से वह अभी दो-तीन दिन आइसीयू में ही रहेंगे। यह अवधि इस बात पर निर्भर करेगी कि इलाज का उन पर कितना असर हो रहा है।

यह भी पढ़ें: दिलीप कुमार की तबीयत में सुधार, लेकिन अभी आईसीयू में

chat bot
आपका साथी