क्या था एनडी तिवारी पितृत्व विवाद मामला

नई दिल्ली। लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद एनडी तिवारी का बेटा होने का दावा करने वाले रोहित शेखर को आखिरकार कानूनी जीत मिल ही गई। दिल्ली हाई कोर्ट ने डीएन रिपोर्ट को शुक्रवार को सार्वजनिक कर दिया जिससे यह साफ हो गया कि रोहित शेखर एनडी तिवारी के बेटे हैं। एनडी तिवारी मामले में कब-क्या हुआ

By Edited By: Publish:Fri, 27 Jul 2012 06:36 PM (IST) Updated:Fri, 27 Jul 2012 10:13 PM (IST)
क्या था एनडी तिवारी पितृत्व विवाद मामला

नई दिल्ली। लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद एनडी तिवारी का बेटा होने का दावा करने वाले रोहित शेखर को आखिरकार कानूनी जीत मिल ही गई। दिल्ली हाई कोर्ट ने डीएन रिपोर्ट को शुक्रवार को सार्वजनिक कर दिया जिससे यह साफ हो गया कि रोहित शेखर एनडी तिवारी के बेटे हैं।

एनडी तिवारी मामले में कब-क्या हुआ

13 सितंबर, 2007-रोहित शेखर ने आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एनडी तिवारी का बेटा होने का दावा करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की।

25 नवंबर, 2008-हाई कोर्ट ने तिवारी को 16 दिसंबर को अदालत में पेश होने को कहा।

4 मई, 2010-एनडी तिवारी ने अपना जवाब शपथ पत्र के जरिये अदालत में दाखिल किया।

23 दिसंबर, 2010-हाई कोर्ट ने मामले की सत्यता जांचने के लिए डीएनए टेस्ट कराने के निर्देश तिवारी को दिए।

29 मई 2012-हाई कोर्ट से ज्वाइंट रजिस्ट्रार एवं हैदराबाद लैब की एक टीम देहरादून में एनडी तिवारी के पास गई और उनका रक्त नमूना हासिल किया गया।

27 जुलाई, 2012-हाई कोर्ट ने डीएन टेस्ट रिपोर्ट को खोला और बताया कि तिवारी ही रोहित के जैविक पिता हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी