दुर्गा शक्ति के बाद अब नोएडा के डीएम की बारी

रामपुर, जागरण संवाददाता। संसदीय कार्य एवं नगर विकास मंत्री आजम खां ने कहा है कि आइएएस दुर्गा शक्ति के निलंबन प्रकरण में गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी को भी निलंबित किया जाना चाहिए। जुमा अलविदा की नमाज के बाद मीडिया से बातचीत में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आइएएस दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन प्रकरण में गौतमबुद्धनगर के डीएम ने

By Edited By: Publish:Fri, 02 Aug 2013 08:14 PM (IST) Updated:Fri, 02 Aug 2013 08:33 PM (IST)
दुर्गा शक्ति के बाद अब नोएडा के डीएम की बारी

रामपुर, जागरण संवाददाता। संसदीय कार्य एवं नगर विकास मंत्री आजम खां ने कहा है कि आइएएस दुर्गा शक्ति के निलंबन प्रकरण में गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी को भी निलंबित किया जाना चाहिए।

जुमा अलविदा की नमाज के बाद मीडिया से बातचीत में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आइएएस दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन प्रकरण में गौतमबुद्धनगर के डीएम ने शासन को रिपोर्ट देर से भेजी और मीडिया को लीक भी कर दी। इस कारण डीएम को निलंबित कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। बोले- नौकरशाही को नियंत्रण में रहना चाहिए। मामले को जरुरत से ज्यादा तूल दिया जा रहा है। सांप्रदायिक सौहार्द खराब न हो, इसीलिए एसडीएम को निलंबित किया गया। कानून व्यवस्था से किसी को भी खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।

दूसरी ओर सीओ जिया उल हक की हत्या में सीबीआइ द्वारा पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा भैया को क्लीन चिट दिए जाने पर कहा कि जांच पड़ताल के बाद ही क्लीनचिट दी है। लेकिन, दूसरे पक्ष के पास और भी रास्ते खुले हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी