नमो की नसीहत, गैर जिम्मेदाराना बयानों से परहेज करें शुभचिंतक

नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। नरेंद्र मोदी ने विहिप अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया और भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह के बयानों को सिरे से खारिज कर दिया है। भड़काऊ बयानों के कारण विकास और सुशासन के असली चुनावी मुद्दे से भटकाव रोकने के लिए मोदी ने 'शुभचिंतकों' को संयम बरतने को कहा है। कांग्रेस ने ट्विटर के जरिये मोदी की सफाई को घड़ियाली आंसू करार दिया है।

By Edited By: Publish:Tue, 22 Apr 2014 10:27 AM (IST) Updated:Tue, 22 Apr 2014 07:25 PM (IST)
नमो की नसीहत, गैर जिम्मेदाराना बयानों से परहेज करें शुभचिंतक

नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। नरेंद्र मोदी ने विहिप अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया और भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह के बयानों को सिरे से खारिज कर दिया है। भड़काऊ बयानों के कारण विकास और सुशासन के असली चुनावी मुद्दे से भटकाव रोकने के लिए मोदी ने 'शुभचिंतकों' को संयम बरतने को कहा है। कांग्रेस ने ट्विटर के जरिये मोदी की सफाई को घड़ियाली आंसू करार दिया है।

गिरिराज सिंह और प्रवीण तोगड़िया के विवादित बयान के बाद चौतरफा राजनीतिक हमले को देखते हुए मोदी ने ट्वीट कर विवाद खत्म करने की कोशिश की। इसमें उन्होंने कहा, 'मैं ऐसे गैरजिम्मेदाराना बयानों को खारिज करता हूं और ऐसे बयान देने वालों शुभचितंकों से अपील करता हूं कि वे ऐसा करने से कृपया परहेज करें।' मोदी के अनुसार पूरा देश सुशासन एवं विकास के मामले को लेकर भाजपा की ओर देख रहा है। ट्वीट में मोदी ने हालांकि किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका सीधा इशारा गिरिराज और तोगड़िया की तरफ था।

मोदी ने भले ही विवादित बयानों से खुद को अलग कर लिया हो, लेकिन चुनावी माहौल में कांग्रेस इसे छोड़ने को तैयार नहीं है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने मोदी के ट्वीट को घड़ियाली आंसू बताते हुए कहा कि बेहतर होता कि वे इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई करते। न तो उन पर कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई हुई है और न ही उन्हें पार्टी से निकाला गया है।

पढ़े: पाकिस्तान चले जाएं मोदी विरोधी: गिरिराज

विवादित बयान से तोगड़िया का इन्कार, चुनाव आयोग सख्त

chat bot
आपका साथी