दिग्विजय का आरोप, भाजपा और ओवैसी चरमपंथियों को कर रहे मदद

दिग्विजय सिंह ने भाजपा और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवैसी पर भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Sun, 03 Jul 2016 09:51 PM (IST) Updated:Sun, 03 Jul 2016 10:29 PM (IST)
दिग्विजय का आरोप, भाजपा और ओवैसी चरमपंथियों को कर रहे मदद

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भाजपा और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवैसी पर भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। दिग्विजय सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि भाजपा मालेगांव ब्लास्ट के आरोपियों को बचाती है तो ओवैसी एनआइए द्वारा आतंकी घटनाओं में गिरफ्तार मुस्लिम युवकों को बचाते हैं।

उन्होंने कहा कि वो नहीं जानते कि कौन दोषी है और कौन नहीं लेकिन उन्हें लगता है कि भाजपा बम धमाके में शामिल हिंदु आरोपी को बचा रही है जबकि ओवैसी आतंकी घटना के आरोप में गिरफ्तार किए गए मुस्लिम आरोपी को बचा रहे हैं।

आपको बता दें कि असुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को एलान किया था कि उनकी पार्टी उन पांचो युवकों को कानूनी सहायता पहुंचाएगी जिन्हें एनआईए ने आतंकी संगठन आइएस से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

chat bot
आपका साथी