धारवाड़ में पांच दिन पहले गिरी इमारत, अब तक 16 की मौत; राहत बचाव कार्य जारी

कर्नाटक के धारवाड़ जिले में पांच दिन पहले जमींदोज हुई निर्माणाधीन इमारत के मलबे से लाशें निकालने का काम अब भी जारी है। हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Sun, 24 Mar 2019 10:02 AM (IST) Updated:Sun, 24 Mar 2019 10:14 AM (IST)
धारवाड़ में पांच दिन पहले गिरी इमारत, अब तक 16 की मौत; राहत बचाव कार्य जारी
धारवाड़ में पांच दिन पहले गिरी इमारत, अब तक 16 की मौत; राहत बचाव कार्य जारी
बेंगलुरु, एजेंसी। कर्नाटक के धारवाड़ जिले में पांच दिन पहले जमींदोज हुई एक निर्माणाधीन इमारत के मलबे से लाशों को निकालने का काम अब भी जारी है। हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसा कुमारेश्‍वर नगर में 19 मार्च को हुआ था। 

राहत और बचाव कार्य में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम लगी हुई है। कर्नाटक सरकार ने शनिवार को इस मामले में लापरवाही के लिए सात निगम अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस ने इस निर्माणाधीन चार मंजिली इमारत के मालिकों और इंजीनियर समेत पांच के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

chat bot
आपका साथी