Delta Plus Variants: देश में कोरोना के मामले घटे, पर डेल्टा प्लस ने बढ़ाई चिंता, केंद्र ने राज्यों को किया आगाह

Delta Plus Variants वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। 12 राज्यों में डेल्टा प्लस वैरिएंट के 51 मामले ही पाए गए हैं। डेल्टा प्लस वाले जिलों में कंटेनमेंट के उपाय करने और जांच बढ़ाने को केंद्र ने राज्यों से कहा है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sat, 26 Jun 2021 08:56 PM (IST) Updated:Sat, 26 Jun 2021 08:56 PM (IST)
Delta Plus Variants: देश में कोरोना के मामले घटे, पर डेल्टा प्लस ने बढ़ाई चिंता, केंद्र ने राज्यों को किया आगाह
डेल्टा प्लस वाले जिलों में कंटेनमेंट के उपाय करने और जांच बढ़ाने को केंद्र ने राज्यों से कहा।

जेएनएन, नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में लगातार नए मामलों में कमी आ रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान भी 50 हजार से कम नए मामले पाए गए हैं। परंतु, वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है।

12 राज्यों में डेल्टा प्लस वैरिएंट के मिले 51 मामले, चार लोगों की मौत

अभी देश के 12 राज्यों में डेल्टा प्लस वैरिएंट के 51 मामले ही पाए गए हैं, लेकिन इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होने से संक्रमण को लेकर आशंका बनी हुई है। इसको ध्यान में रखते हुए केंद्र ने पहले ही आठ राज्यों को पत्र लिखकर आगाह किया है और डेल्टा प्लस वाले जिलों में कंटेनमेंट के उपाय करने और जांच बढ़ाने को कहा है।

मैसूर में मिला डेल्टा प्लस वैरिएंट, कर्नाटक सरकार कंटेनमेंट के उपाय करे और जांच बढ़ाए

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कर्नाटक के मुख्य सचिव पी. रवि कुमार को 25 जून को लिखे पत्र में कहा है कि राज्य के मैसूर जिले में डेल्टा प्लस वैरिएंट पाया गया है। उन्होंने इस जिले, खासकर जिस क्षेत्र में नया वैरिएंट पाया गया है वहां कंटेनमेंट के उपाय करने को कहा है। भीड़ को रोकने, जांच बढ़ाने, ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीके लगाने और संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तत्काल पहचान करने को कहा है।

केंद्र ने राज्यों को किया आगाह, डेल्टा वैरिएंट के प्रसार को रोके, महाराष्ट्र में 22 मामले मिले

भूषण ने कर्नाटक के साथ ही तमिलनाडु, राजस्थान, पंजाब, आंध्र प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, गुजरात और हरियाणा को भी पत्र लिखकर ऐसे ही उपाय करने को कहा है। महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से पहले ही डेल्टा वैरिएंट के प्रसार को रोकने के लिए कहा जा चुका है। सबसे ज्यादा 22 मामले महाराष्ट्र में मिले हैं। जबकि, मध्य प्रदेश में दो और महाराष्ट्र एवं तमिलनाडु में एक-एक की मौत भी हो चुकी है।

कोरोना की स्थिति

24 घंटे में नए मामले , 48,698

कुल सक्रिय मामले, 5,95,565

24 घंटे में टीकाकरण, 61.19 लाख

अब तक कुल टीकाकरण, 31.5 करोड़

देश में शनिवार सुबह आठ बजे तक कोरोना की स्थिति

कुल मामले 3,01,83,143

मौतें 1,183

कुल मौतें 3,94,493

दैनिक संक्रमण दर 2.79 फीसद

जांचें (शुक्रवार) 22,43,444

कुल जांचे (शुक्र.तक) 40,18,11,892

chat bot
आपका साथी