जनता तय करेगी सुरक्षित दिल्‍ली का भविष्‍य: किरण बेदी

दिल्‍ली विधानसभा के लिए मतदान जारी है। भाजपा की मुख्‍यमंत्री प्रत्‍याशी किरण बेदी ने आज कहा कि दिल्‍ली की जनता यह तय करेगी कि उन्‍हें सुरक्षित और साफ सुथरी दिल्‍ली चाहिए या नहीं। मतदान शुरु होने के एक घंटे के दौरान ही उन्‍होंने उदय पार्क मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार

By Kamal VermaEdited By: Publish:Sat, 07 Feb 2015 08:35 AM (IST) Updated:Sat, 07 Feb 2015 11:56 AM (IST)
जनता तय करेगी सुरक्षित दिल्‍ली का भविष्‍य: किरण बेदी

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान जारी है। भाजपा की मुख्यमंत्री प्रत्याशी किरण बेदी ने आज कहा कि दिल्ली की जनता यह तय करेगी कि उन्हें सुरक्षित और साफ सुथरी दिल्ली चाहिए या नहीं। मतदान शुरु होने के एक घंटे के दौरान ही उन्होंने उदय पार्क मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बेदी ने ट्वीट कर कहा है कि उन्होंने वोट डालकर अपनी एक जिम्मेदारी का निर्वाहन कर दिया है अब दिल्ली की जनता की बारी है। उन्होंने कहा है कि साफ और सुरक्षित दिल्ली बनाने के लिए अपना वोट जरूर डालें। उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील भी की कि वह अपने घरों से बाहर निकल कर मतदान करें और दिल्ली के विकास में योगदान दें।

वोट डालने के बाद जब किरण बेदी बाहर आईं तो मीडिया और उनके समर्थकों ने उन्हें घेर लिया। उनके सुरक्षाकर्मियों को इस दौरान काफी मशक्कत करनी पड़ी जिसमें एक पुलिसकर्मी को कुछ चोट भी लग गई। इसके बाद किरण बेदी ने कार के ऊपर चढ़कर मीडियाकर्मियों और अपने समर्थकों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि आज के मतदान से पता चल जाएगा कि जनता क्या सोचती है और क्या चाहती है। दिल्ली के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने एक बार फिर से दिल्ली में पूर्ण बहुमत मिलने की उम्मीद जताई और कहा कि भाजपा दिल्ली में सरकार बनाएगी।

दिल्ली में फिर त्रिशंकु विधानसभा के आसार: शीला दीक्षित

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है। किरण ने आज के दिन को बेहद अहम बताया। अब तक राम माधव, आशिष खेतान, सौरव भारद्वाज, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी समेत कई अन्य अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।

पढ़ें: दिल्ली में मतदान शुरू, मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतारें

दिल्ली चुनाव: किरण, केजरीवाल और माकन की सीटों पर रहेगी नजर

chat bot
आपका साथी