एशिया के 25 आकर्षक शहरों में दिल्ली, आगरा व जयपुर भी

ट्रिप एडवायजर्स ट्रैवलर्स च्वॉयस अवार्ड सूची में गोवा को 11वां और नई दिल्ली को 13वां स्थान मिला है।

By Sachin BajpaiEdited By: Publish:Thu, 23 Mar 2017 10:03 PM (IST) Updated:Thu, 23 Mar 2017 10:14 PM (IST)
एशिया के 25 आकर्षक शहरों में दिल्ली, आगरा व जयपुर भी
एशिया के 25 आकर्षक शहरों में दिल्ली, आगरा व जयपुर भी

मुंबई, प्रेट्र । एशिया के 25 पसंदीदा शहरों की ट्रिप एडवायर्स की सूची में भारत के चार शहरों को जगह मिली है। इन शहरों में नई दिल्ली, आगरा, जयपुर और गोवा शामिल हैं।

ट्रिप एडवायजर्स ट्रैवलर्स च्वॉयस अवार्ड सूची में गोवा को 11वां और नई दिल्ली को 13वां स्थान मिला है। इसके अलावा जयपुर 18वें और आगरा 19वें स्थान पर रहा है। इस सूची में थाईलैंड सबसे आगे रहे हैं। वहां के पांच शहरों को स्थान मिला है।

ट्रिप एडवायजर इंडिया के कंट्री मैनेजर निखिल गंजू ने कहा कि यात्रियों के पसंदीदा शहरों की इस साल की सूची में लोकप्रिय के अलावा ऐसे शहरों को भी जगह मिली है जो ज्यादा चर्चाओं में नहीं रहते हैं। अवार्ड विजेता शहरों का चयन वहां के होटल, रेस्टोरेंट और आकर्षक स्थानों की रेटिंग के अलावा गुणवत्ता व मात्रात्मक आंकड़ों का विश्लेषण करके किया गया है। इस सूची में इंडोनेशिया के बाली को पहला स्थान मिला है।

chat bot
आपका साथी