दाउद इब्राहिम गैंग के इकबाल मिर्ची की 22 करोड़ की और अवैध संपत्ति जब्त

इकबाल मिर्ची की 22 करोड़ की और अवैध संपत्ति जब्त। इसके पहले मिर्ची की 776 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुका है ईडी। पीएमसी बैंक घोटाले में इकबाल मिर्ची की मिलीभगत आई थी सामने। खाताधारकों की खून-पसीने की कमाई सीधे इकबाल मिर्ची की जेब में पहुंच रही थी।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 06:57 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 06:57 PM (IST)
दाउद इब्राहिम गैंग के इकबाल मिर्ची की 22 करोड़ की और अवैध संपत्ति जब्त
इकबाल मिर्ची की 22 करोड़ की और अवैध संपत्ति जब्त।

नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तस्कर सरगना और दाउद इब्राहिम गैंग से सदस्य इकबाल मिर्ची की 22.42 करोड़ रुपये और संपत्ति जब्त की है। इसके पहले ईडी इकबाल मिर्ची की 776 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुका है, जिनमें 203 करोड़ रुपये की संपत्ति विदेश में जमा है। मुंबई के पीएमसी बैंक घोटाले में मिर्ची के परिवार का नाम आया था, इसके बाद ईडी ने मनी लांड्रिंग के तहत मिर्ची की अवैध साम्राज्य पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था।

ईडी ने मंगलवार को जिन संपत्तियों को जब्त किया है, उनमें मुंबई में एक सिनेमाघर और एक होटल शामिल है। इसके अलावा एक निर्माणाधीन होटल, एक फार्म और दो बंगला भी जब्त किये गए हैं। साथ ही ईडी पंचगनी में 3.5 एकड़ जमीन को भी जब्त किया गया है। ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मनी लांड्रिंग के तहत जांच में इन संपत्तियों की जानकारी मिली, तो इकबाल मिर्ची परिवार के कब्जे में थी। इकबाल मिर्ची की मौत हो चुकी है, लेकिन उसके परिवार के सदस्य इन नामी-बेनामी संपत्तियों की खरीद फरोख्त कर रहे थे। इस मामले में ईडी के आरोपपत्र को संज्ञान में लेते हुए विशेष अदालत में इकबाल मिर्ची की पत्नी हाजरा मेमन और दोनों बेटों आसिफ मेमन और जुनैद मेमन के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।

दरअसल पीएमसी घोटाले की जांच के दौरान ईडी को सबूत मिले, जिससे पता चला कि बैंक में जमा खाताधारकों की खून-पसीने की कमाई सीधे इकबाल मिर्ची की जेब में पहुंच रही थी। पीएमसी बैंक से लोन लेकर डीएचएफएल आगे सनब्लिंक रियल्टर्स को लोन दे रहा था और मुंबई के वर्ली स्थित इकबाल मिर्ची की संपत्तियों को खरीदने के लिए सनब्लिंक रियल्टर्स इसी लोन की रकम का इस्तेमाल कर रहा था। इस सिलसिले में इकबाल मिर्ची के लिए डील करने वाले दो बिचौलिये हुमायूं मर्चेट और रिंकू देशपांडे को गिरफ्तार किया गया था।

chat bot
आपका साथी