चोरी के आरोप में दलित को पीटा, सल्फास खिलाकर फेंका

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के बड़कली गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बीती 23 तारीख को एक दलित युवक को चोरी के आरोप में जमकर पीटा गया और उसे पेशाब पीने को मजबूर किया गया। आरोप है कि पीटने के बाद उसे सल्फास खिलाकर गांव के बाहर फेंक

By Sudhir JhaEdited By: Publish:Sun, 26 Apr 2015 01:26 PM (IST) Updated:Sun, 26 Apr 2015 01:41 PM (IST)
चोरी के आरोप में दलित को पीटा, सल्फास खिलाकर फेंका

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के बड़कली गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बीती 23 तारीख को एक दलित युवक को चोरी के आरोप में जमकर पीटा गया और उसे पेशाब पीने को मजबूर किया गया। आरोप है कि पीटने के बाद उसे सल्फास खिलाकर गांव के बाहर फेंक दिया गया।

पीडि़त के भाई ने आरोप लगाया कि उसका भाई गोविंद 22 अप्रैल को राशन कार्ड बनवाने जा रहा था,तभी गांव के तीन दबंगो ने उसे रोक लिया। कहा जा रहा है कि गांव के दबंगो को युवक पर चोरी का शक था। बाद में उसे एक कमरे में बंधक बनाकर जमकर पीटा गया, कील ठोंकी गई और उसे पेशाब पीने को मजबूर किया गया। पूरे गांव में उसे नंगा करके घुमाया गया, लेकिन गांव में किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की। दलितों ने पूरे प्रकरण का विरोध किया तो उनसे भी मारपीट की गई।

कार्रवाई न होने पर दलित समाज के लोगों ने एसएसपी कार्यालय का घेराव किया था और उसके बाद ही मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई। हालांकि संबंधित थानेदार का कहना है कि चोरी के मामले में दलित की पिटाई का मामला सामने आया है। पेशाब पिलाने और सल्फास खिलाने का आरोप बिल्कुल गलत है।

पढ़ेंः दलितों को जोड़ने की मुहिम में जुटा संघ परिवार

chat bot
आपका साथी