तेलंगाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, Operation Smile के तहत 581 बच्चों को बचाया

तेलंगाना की साइबराबाद पुलिस ने एक साल के अंदर 581 बच्चों को ऑपरेशन मुस्कान (Operation Smile) के तहत बचाया है।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Tue, 18 Jun 2019 09:44 AM (IST) Updated:Tue, 18 Jun 2019 09:44 AM (IST)
तेलंगाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, Operation Smile के तहत 581 बच्चों को बचाया
तेलंगाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, Operation Smile के तहत 581 बच्चों को बचाया

हैदराबाद, एएनआइ। यूपी के गाजियाबाद से शुरू हुए ऑपरेशन मुस्कान (Operation Smile) का असर अब देश के कोने-कोने में देखने को मिल रहा है। बाल मजदूरी और तस्करों के चंगुल में फंसकर बर्बाद हो रहे बचपन को बचाने की मुहिम रंग ला रही है। ऑपरेशन मुस्कान के तहत तेलंगाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पिछले एक साल से चलाए जा रही इस मुहित के तहत अबतक 581 बच्चों को बचाया गया है।

दरअसल, ऑपरेशन स्माइल के तहत बच्चों को बचाने के लिए साइबराबाद पुलिस आयुक्त ने पिछले साल जून महीने में इस टीम का गठन किया था। इसके तहत साइबराबाद कमिश्नरेट के अंदर तीन स्माइल टीमें तीन जोन में काम कर रही थीं। इन टीमों का मकसद बाल तस्करी और बच्चों को उन लोगों से बचाना है जो उन्हें भीख मंगवाने का काम करते हैं। टीम सार्वजनिक स्थानों पर बच्चों की तलाश करती थी, जो भीख मांगते या कुड़ा कचरा उठाने का काम करते थे।

साइबराबाद पुलिस के मुताबिक रेस्‍क्‍यू किए गए 543 बच्चों में 339 लड़के और 204 लड़कियां शामिल है। इनमें से 29 लड़कों और 9 लड़कियों को उनके परिवार को सौंप दिया गया है। साइबराबाद पुलिस ने एक विशेष Whatsapp नंबर (7901115474) जारी किया, जिसपर लोग बाल मजदूरी कराने वालों की शिकायत कर सकते हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी