गुजरात चुनाव में दूसरे चरण के 12 फीसद उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले

राजनीतिक दलों में भाजपा के 22, कांग्रेस के 25, आप के दो और बसपा के छह उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Thu, 07 Dec 2017 09:11 PM (IST) Updated:Thu, 07 Dec 2017 09:11 PM (IST)
गुजरात चुनाव में दूसरे चरण के 12 फीसद उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले
गुजरात चुनाव में दूसरे चरण के 12 फीसद उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले

रिसर्च डेस्क, नई दिल्ली : गुजरात में 14 दिसंबर को होने वाले दूसरे चरण के चुनावों में उतरे 101 (12 फीसद) उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनके अलावा दो के खिलाफ हत्या का मामला और 64 उम्मीदवारों पर अपहरण, महिलाओं के खिलाफ अपराध व हत्या का प्रयास जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

यह बात कुल 851 उम्मीदवारों में से 822 उम्मीदवारों द्वारा दाखिल हलफनामे का अध्ययन कर एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉ‌र्म्स (एडीआर) द्वारा जारी रिपोर्ट में सामने आई है।

राजनीतिक दलों में भाजपा के 22, कांग्रेस के 25, आप के दो और बसपा के छह उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा 199 उम्मीदवार करोड़पति हैं। इनमें भाजपा के 66, कांग्रेस के 67, राकांपा के 10, आप के पांच और बसपा के तीन उम्मीदवार शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः गुजरात विधानसभा चुनावः पर्दे के पीछे से आखिरी दम का जोर

यह भी पढ़ेंः राहुल ने प्रधानमंत्री से किसानों की दुर्दशा पर पूछा सवाल

chat bot
आपका साथी