जालंधर में बंद ट्रक में मिले गोवंश

पंजाब के जालंधर में एक ट्रक से कई गायों को बरामद किया गया है। इस ट्रक पर चार लोग सवार थे। सभी को पकड़ कर उनसे पूछताछ की जा रही है।

By anand rajEdited By: Publish:Tue, 05 May 2015 10:10 AM (IST) Updated:Tue, 05 May 2015 10:19 AM (IST)
जालंधर में बंद ट्रक में मिले गोवंश

नई दिल्ली। पंजाब के जालंधर में एक ट्रक से कई गायों को बरामद किया गया है। इस ट्रक पर चार लोग सवार थे। सभी को पकड़ कर उनसे पूछताछ की जा रही है।
गौहत्या पर प्रतिबंद के बाद पूरे देश में गौरक्षा दल के सदस्य सक्रिय हो गए हैं। लुधियाना में गौरक्षा दल को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बंद ट्रक में कुछ लोग गौवंश को ले जा रहे हैं। सूचना के आधार पर दल के सदस्यों ने नाका लगा कई ट्रकों की तलाशी ली और एक बंद ट्रक में उन्हें कई गायें मिलीं।

गाय मिलने के बाद ट्रक पर मौजूद सभी सदस्य भागने की फिराक में लग गए। लेकिन चौकन्ने गौरक्षा दल के सदस्यों ने सभी को दबोच लिया। गौवंश को कहां से कहा भेजा जा रहा था अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। पूछताछ जारी है। सभी गौवंश को फिलहाल गौशाला में भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र-हरियाणा के बाद अब झारखंड में गो मांस बैन

ये भी पढ़ेंः बांबे हाईकोर्ट से नहीं मिली गोवध बंदी पर राहत

chat bot
आपका साथी