Covid-19 in India: कोरोना संक्रमण में गिरावट का दौर जारी, देश में स्वस्थ होने वालों की दर 96 फीसद से ज्यादा

Covid-19 in India Updates कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या पिछले कुछ दिनों से लगातार दो लाख से नीचे बनी हुई है। गुरुवार को सक्रिय मामलों की संख्या 192308 थी जो कुल मामलों का 1.81 फीसद है।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 06:59 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 06:59 PM (IST)
Covid-19 in India: कोरोना संक्रमण में गिरावट का दौर जारी, देश में स्वस्थ होने वालों की दर 96 फीसद से ज्यादा
देश में संक्रमितों की कुल संख्या हुई 1,06,10,883

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत में कोरोना संक्रमण में गिरावट का दौर जारी है। पिछले 14 दिन से नए मामलों की संख्या 20 हजार से नीचे बनी हुई है। इसके अलावा 24 दिनों से 300 से कम मौतें हो रही हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के 15,223 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 151 लोगों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,06,10,883 हो गई है। मृतकों की संख्या भी 1,52,869 हो चुकी है। आंकड़ों के मुताबिक, 1,02,65,706 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। इससे राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने वालों की दर 96.75 फीसद हो चुकी है, जबकि मृत्यु दर घटकर 1.44 फीसद रह गई है।

20 जनवरी तक कुल 18,93,47,782 नमूनों की जांच की गई

कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या पिछले कुछ दिनों से लगातार दो लाख से नीचे बनी हुई है। गुरुवार को सक्रिय मामलों की संख्या 1,92,308 थी, जो कुल मामलों का 1.81 फीसद है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, 20 जनवरी तक कुल मिलाकर 18,93,47,782 नमूनों की जांच की गई। इनमें से 7,80,835 नमूनों की जांच अकेले बुधवार को की गई।

मृतक लोगों में कोरोना संक्रमण के अलावा अन्य बीमारियों से भी ग्रसित

जिन 151 लोगों की मौत हुई है, उनमें सबसे अधिक 59 महाराष्ट्र के हैं। इसके अलावा 18 मरीजों की मौत केरल और 10-10 की मौत दिल्ली और छत्तीसगढ़ में हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि मृतकों में ज्यादातर लोग कोरोना संक्रमण के अलावा अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे। नए संक्रमितों में 72 फीसद मामले छह राज्यों-केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक से हैं।

बता दें कि देश में कोरोना महामारी के बीच टीकाकरण भी शुरू हो गया है। पहले चरण के टीकाकरण में तीन करोड़ लोगों का लक्ष्य रखा गया है। 

chat bot
आपका साथी