Kerala Gold Smuggling Case: आरोपी स्वप्ना सुरेश को सीने में दर्द की शिकायत, अस्‍पताल में भर्ती कराया गया

केरल गोल्‍ड स्‍मगलिंग मामले (Kerala Gold Smuggling Case) में आरोपी स्वप्ना सुरेश को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Mon, 07 Sep 2020 07:07 PM (IST) Updated:Mon, 07 Sep 2020 08:53 PM (IST)
Kerala Gold Smuggling Case: आरोपी स्वप्ना सुरेश को सीने में दर्द की शिकायत, अस्‍पताल में भर्ती कराया गया
Kerala Gold Smuggling Case: आरोपी स्वप्ना सुरेश को सीने में दर्द की शिकायत, अस्‍पताल में भर्ती कराया गया

कोच्‍ची, एएनआइ। केरल गोल्‍ड स्‍मगलिंग मामले (Kerala Gold Smuggling Case) में आरोपी स्‍वप्‍ना सुरेश (Swapna Suresh) को सीने में दर्द की समस्या होने पर त्रिशूर जिले के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वह जिले के विय्यूर स्थित केंद्रीय करागार में बंद थी। स्वप्ना सुरेश ने सोमवार को सीने में दर्द की शिकायत की जिसके बाद उसे अस्‍पताल ले जाया गया। उधर, कोच्चि स्थित एनआईए अदालत ने राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी को चार ऐसे लोगों की हिरासत दी है जो कथ‍ित तौर पर सोने के खरीदार थे। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आरोपियों पर तस्‍करी के भी आरोप हैं। अदालत की ओर से 11 सितंबर तक NIA हिरासत में भेजे गए आरोप‍ियों में जिफ्सल सीवी (Jifsal CV), मुहम्मद अब्दू शमीम (Muhammad Abdu Shameem) और अब्दुल हमीद (Abdul Hameed) शामिल हैं।  

बता दें कि अभी बीते दिनों ही केरल के कोझिकोड स्थित कारीपुर हवाई अड्डे के बाहर से तीन सोना तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। बताया जाता है कि केरल में कोझिकोड के पास कारीपुर हवाईअड्डे के बाहर रविवार को तस्करों को लेकर जा रही एक कार को रोकने का प्रयास करने पर कार चालक ने जानबूझकर टक्कर मार दी जिससे राजस्व खुफिया विभाग (डीआरआई) के दो अधिकारी घायल हो गए।  

अधिकारियों ने बताया कि बाद में चालक ने कार पर से अपना नियंत्रण खो दिया जिसे गाड़ी पेड़ से टकरा गई। इसके बाद अधिकारियों ने तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। तस्करों के पास से कुल चार किलोग्राम सोना बरामद किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए घायल अधिकारियों को हर तरह की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने ट्वीट कर अधिकारियों की कर्तव्य निष्ठा की तारीफ की है।

chat bot
आपका साथी