Coronavirus Updates: फिर घटे कोरोना वायरस के मामले, बीते 24 घंटे में 6561 नए केस दर्ज, 142 लोगों की मौत

Coronavirus Updates in India देशभर में कोरोना के नए मामलों में कमी देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 6561 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले बुधवार को कोरोना के 7554 मामले दर्ज किए गए थे।

By Manish NegiEdited By: Publish:Thu, 03 Mar 2022 09:09 AM (IST) Updated:Thu, 03 Mar 2022 09:17 AM (IST)
Coronavirus Updates: फिर घटे कोरोना वायरस के मामले, बीते 24 घंटे में 6561 नए केस दर्ज, 142 लोगों की मौत
देश में कोरोना वायरस के 6,561 नए मामले

नई दिल्ली, जेएनएन। देश में कोरोना संक्रमण को लेकर अपडेट जारी हुआ है। अपडेट के मुताबिक, देशभर में कोरोना के मामलों में आज गिरावट देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,561 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इससे पहले बुधवार को कोरोना के 7,554 मामले दर्ज किए गए थे।

मृतकों की संख्या में भी कमी

कोरोना के नए मामलों के साथ ही मृतकों की संख्या में भी कमी देखी गई है। कोरोना से बीते 24 घंटे में 142 लोगों की मौत हुई है। वहीं, बुधवार को 223 लोगों की जान गई थी। इस दौरान कोरोना से 14,947 मरीज ठीक भी हुए हैं।

भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 6,561 नए मामले आए, 14,947 रिकवरी हुईं और 142 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

कुल मामले: 4,29,45,160

सक्रिय मामले: 77,152

कुल रिकवरी: 4,23,53,620

कुल मौतें: 5,14,388

कुल वैक्सीनेशन: 1,78,02,63,222 pic.twitter.com/Jz1otJe6O7

— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2022

कम हुए एक्टिव केस

देश में कोरोना के एक्टिव केस भी तेजी से कम हो रहे हैं। सक्रिय मामले घटकर अब 77,152 हो गए हैं। बता दें कि कोरोना के अब तक देश में 4,29,45,160 मामले सामने आ चुके हैं। कुल 4,23,53,620 लोग इससे ठीक हो चुके हैं। वहीं, कुल मौतें 5,14,388 हुई हैं।

chat bot
आपका साथी