Coronavirus Updates: देश में धीमी हुई कोरोना की रफ्तार! लगातार तीसरे दिन 3 लाख से भी कम केस

Coronavirus Updates in India देश में कोरोना के आज 286384 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 573 लोगों की जान चली गई है। पाजिटिविटी रेट अब 19.59 फीसद हो गया है।

By Manish NegiEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 09:17 AM (IST) Updated:Thu, 27 Jan 2022 09:31 AM (IST)
Coronavirus Updates: देश में धीमी हुई कोरोना की रफ्तार! लगातार तीसरे दिन 3 लाख से भी कम केस
देश में कोरोना के आज 2,86,384 नए मामले

नई दिल्ली, जेएनएन। देश में कोरोना की रफ्तार अब कम होती दिख रही है। आज फिर कोरोना संक्रमण के तीन लाख से भी कम मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में आज कोरोना के 2,86,384 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 573 लोगों की मौत हो गई वहीं, 3,06,357 मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 22,02,472 हो गई है।

लगातार तीसरे दिन तीन लाख से कम केस

कोरोना संक्रमण के लगातार तीसरे दिन तीन लाख से कम मामले सामने आए हैं। 24 जनवरी को कोरोना के 2,55,874 नए मामले सामने आए थे। इसके अगले दिन 25 जनवरी को 2,85,914 नए केस दर्ज किए गए। वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,86,384 नए मामले सामने आए हैं। तीन दिन पहले 23 जनवरी को देश में कोरोना के 3,06,064 नए मामले सामने आए थे।

India reports 2,86,384 new #COVID19 cases, 573 deaths and 3,06,357 recoveries in the last 24 hours

Active case: 22,02,472 (5.46%)

Daily positivity rate: 19.59%

Total Vaccination : 1,63,84,39,207 pic.twitter.com/NKqlGIVaD6

— ANI (@ANI) January 27, 2022

वैक्सीनेशन का आंकड़ा 164 करोड़ के करीब पहुंचा

कोरोना संक्रमण के बीच दैश में वैक्सीनेशन का काम तेजी से किया जा रहा है। देश में अब तक वैक्सीन की लगभग 164 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। साढ़े 93 करोड़ लोगों को पहली खुराक जबकि साढ़े 69 करोड़ दूसरी खुराक दी जा चुकी है। वहीं, 92 लाख से ज्यादा लोगों को अब तक प्रीकाशन डोज लग चुकी है।

chat bot
आपका साथी