Coronavirus Updates: देश में फिर कम हुए कोरोना के मामले, 24 घंटे में आए 1216 नए केस; सक्रिय मरीज भी घटे

Covid-19 Cases in India देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी आ रही है। बीते 24 घंटे में महामारी के सिर्फ 1216 केस दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि एक्टिव केस अब 15705 हो गए हैं।

By Manish NegiEdited By: Publish:Fri, 04 Nov 2022 10:28 AM (IST) Updated:Fri, 04 Nov 2022 10:28 AM (IST)
Coronavirus Updates: देश में फिर कम हुए कोरोना के मामले, 24 घंटे में आए 1216 नए केस; सक्रिय मरीज भी घटे
Coronavirus Updates: देश में फिर कम हुए कोरोना के मामले

नई दिल्ली, एजेंसी। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,216 केस दर्ज किए गए हैं। बता दें कि कल यानि तीन नवंबर को देश में महामारी के 1,321 नए मरीज मिले थे।

16 हजार से कम हुए एक्टिव केस

देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में भी लगातार कमी आ रही है। कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब 15,705 हो गई है। तीन नवंबर को देश में सक्रिय मरीज 16,243 थे। यानि 24 घंटे में 393 सक्रिय मरीज कम हुए हैं।

18 लोगों की मौत

बीते 24 घंटे में कोरोना से 18 लोगों की मौत भी हुई है। केरल में सबसे ज्यादा 15 मरीजों की जान गई है। बता दें कि देश में कोविड-19 के अब तक कुल 4 करोड़ 46 लाख 58 हजार 365 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 5 लाख 30 हजार 479 लोगों की कोरोना से जान गई है। साथ ही अब तक 4 करोड़ 41 लाख 12 हजार 181 मरीज रिकवर हो चुके हैं।

एक्टिव केस- 0.04 फीसदी रिकवरी दर- 98.78 फीसदी

219.69 के करोड़ से ज्यादा लगी वैक्सीन

देश में 102.68 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगी है। 95 करोड़ से ज्यादा दूसरी डोज लग चुकी है। इसके अलावा लगभग 22 करोड़ लोगों को प्रीकाशन डोज भी लग चुकी है।

समाचार एजेंसी से मिले इनपुट के साथ...

ये भी पढ़ें:

Jalandhar Today 4th November: शहर में आज कई स्थानों पर लगेंगे फ्री वैक्सीनेशन कैंप, जानिए और क्या है खास

Uttarakhand News : सर्दी शुरू होने से फिर बढ़ा स्वाइन फ्लू का खतरा, प्रदेश में 35 और को लगा डेंगू का डंक

chat bot
आपका साथी