Coronavirus India News : नौ महीने बाद कोरोना संक्रमण के सबसे कम मामले, 24 घंटे में 332 की गई जान

ताजा अपडेट के बाद देश में कोरोना संक्रमण के मामलों का कुल आंकड़ा 34377113 हो गया है। इसके साथ ही 332 लोगों की मृत्यु के बाद संक्रमण से होने वाली मौतों की कुल संख्या 461389 तक पहुंच गई है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Tue, 09 Nov 2021 10:12 AM (IST) Updated:Tue, 09 Nov 2021 10:12 AM (IST)
Coronavirus India News : नौ महीने बाद कोरोना संक्रमण के सबसे कम मामले, 24 घंटे में 332 की गई जान
देश में संक्रमण के 1,40,638 सक्रिय मामले हैं

नई दिल्ली, पीटीआई। देश में कोरोना को लेकर स्थिति लगातार सुधरती जा रही है। बीते 24 घंटे में संक्रमण के 10 हजार 126 मामले दर्ज किए गए हैं। करीब नौ महीने बाद संक्रमण के इतने कम मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही देश में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 1,40,638 हो गया है जो 263 दिनों में सबसे कम है। मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 10,126 मामले सामने आए हैं और इस दौरान 332 लोगों की मृत्यु हो गई है।

ताजा अपडेट के बाद देश में कोरोना संक्रमण के मामलों का कुल आंकड़ा 3,43,77,113 हो गया है। इसके साथ ही 332 लोगों की मृत्यु के बाद संक्रमण से होने वाली मौतों की कुल संख्या 4,61,389 तक पहुंच गई है।

लगातार 32 दिनों से 20 हजार से नीचे मामले

लगातार 32 दिनों से देश में कोरोना संक्रमण के 20 हजार से नीचे मामले दर्ज किए जा रहे हैं और 135 दिनों से दैनिक मामलों की संख्या 50 हजार से कम है। वर्तमान में, सक्रिय मामले कुल मामलों के एक फीसद से भी कम हैं। यह वर्तमान में 0.41 फीसद है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। पिछले 24 घंटों में 11,982 मरीजों के ठीक होने के साथ, कुल रिकवरी बढ़कर 3,37,75,086 हो गई हैं। भारत की रिकवरी दर 98.25 फीसद है, जो महामारी की शुरुआत के बाद से सबसे अधिक है।

पिछले 46 दिनों से साप्ताहिक सकारात्मकता दर दो फीसद से कम है और यह 1.25 फीसद है, जबकि दैनिक सकारात्मकता दर 0.93 फीसद बताई गई है। पिछले 36 दिनों से दैनिक सकारात्मकता दर दो फीसद से नीचे और लगातार 71 दिनों से तीन फीसद से नीचे बनी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 10,85,848 परीक्षण किए गए हैं। इसके साथ ही कुल परीक्षणों की संख्या 61,72,23,931 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 59,08,440 खुराक दी गई हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह 7 बजे तक देश में वैक्सीन की 1,09,08,16,356 डोज दी जा चुकी हैं।

chat bot
आपका साथी