Coronavirus in MP: मध्य प्रदेश में लापरवाही पर हटाए गए स्वास्थ्य आयुक्त प्रतीक हजेला

जेला मूलरूप से भोपाल के ही हैं। वे असम-मेघालय कैडर के 1995 बैच के आइएएस अधिकारी हैं और असम में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के समन्वयक रहे हैं।

By Dhyanendra SinghEdited By: Publish:Wed, 01 Apr 2020 10:58 PM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2020 11:02 PM (IST)
Coronavirus in MP: मध्य प्रदेश में लापरवाही पर हटाए गए स्वास्थ्य आयुक्त प्रतीक हजेला
Coronavirus in MP: मध्य प्रदेश में लापरवाही पर हटाए गए स्वास्थ्य आयुक्त प्रतीक हजेला

भोपाल, जेएनएन। कोरोना संक्रमण (Coronavirus Cases) से बचाव में दिन-रात एक कर रही मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने लापरवाही बरतने पर बड़ा कदम उठाते हुए आयुक्त, स्वास्थ्य सेवाएं प्रतीक हजेला को हटा दिया है। उनकी जगह मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई को यह प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस से बचाव की समीक्षा बैठक के बाद हजेला को तत्काल हटाने के निर्देश दिए थे। साथ ही यह भी हिदायत दी कि किसी भी सूरत में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। हजेला मूलरूप से भोपाल के ही हैं। वे असम-मेघालय कैडर के 1995 बैच के आइएएस अधिकारी हैं और असम में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के समन्वयक रहे हैं। उन्हें सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर केंद्र सरकार ने तीन साल के लिए मध्य प्रदेश प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया था।

मध्य प्रदेश के इंदौर में हैं सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव

मध्‍य प्रदेश में अब तक कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्‍या 87 पहुंच गई है। जबकि अब तक 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। इंदौर 64 पॉजिटिव केस के साथ टॉप पर है, तो उज्जैन में 6, जबलपुर में 8, भोपाल में 4, ग्वालियर-शिवपुरी में 2-2 और खरगोन में 1 पॉजिटिव केस सामने आया है।

भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले

भारत में कोरोना मामले की लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 33 नए मामले सामने आए हैं और राज्य में संक्रमितों की संख्या 335 पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने संक्रमितों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है, उनका कहना है कि पांच हजार से ज्यादा लोग अत्यधिक जोखिम की श्रेणी में हैं। इन सभी लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। ये वो लोग हैं जो राज्य में पाए गए 162 संक्रमितों के संपर्क में आए थे।

chat bot
आपका साथी