Coronavirus in India : लगातार तीसरे दिन घटी नए संक्रमितों की संख्या, मौत के केस भी हुए कम

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार सोमवार को संक्रमण के 70589 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले रविवार को 82 हजार से अधिक और शनिवार को 88 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए थे।

By Neel RajputEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 10:13 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 10:13 AM (IST)
Coronavirus in India : लगातार तीसरे दिन घटी नए संक्रमितों की संख्या, मौत के केस भी हुए कम
देश में पिछले 24 घंटे में 70 हजार से ज्यादा मामले

नई दिल्ली, एएनआइ। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटों में संक्रमण के 70 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान सात सौ से अधिक मौतें हुई हैं। यह आंकड़ा रविवार औ शनिवार को सामने आए संक्रमण के नए मामलों और मौतों की संख्या से कम है।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार सोमवार को संक्रमण के 70,589 नए मामले सामने आए हैं। इससे एक दिन पहले 82 हजार 170 नए केस सामने आए थे, जबकि शनिवार को 88,600 नए केस दर्ज किए गए थे। नए मामलों के साथ-साथ हर दिन मौतों का आंकड़ भी घटता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 776 लोगों की मृत्यु कोरोना संक्रमण के कारण हुई है जबकि इससे एक दिन पहले 1,039 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई थी। वहीं, शनिवार को मरने वालों की संख्या 1,124 थी।

मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 61 लाख से ऊपर पहुंच गई है। भारत में अब तक 61,45,292 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं जिनमें से 9,47,576 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा कुल मामलों में से 51,01,398 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जबकि 96,318 लोगों को मौत कोरोना के कारण हो चुकी है।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें

सोमवार को कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या में से सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में दर्ज की गई हैं। आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में 180, तमिलनाडु में 70, कर्नाटक में 59, उत्तर प्रदेश में 58, पश्चिम बंगाल में 58, पंजाब में 46, 37-37 मौतें आंध्र प्रदेश एवं दिल्ली में हुई हैं। वहीं मध्य प्रदेश में 35 लोगों की जान गई है। इसके अलावा कुल 96,318 मौतों में से 35,751 मृत्यु सिर्फ महाराष्ट्र में हुई हैं जबकि तमिलनाडु में 9,383, कर्नाटक में 8,641, आंध्र प्रदेश में 5,745, उत्तर प्रदेश में 5,652, दिल्ली में 5,272, पश्चिम बंगाल में 4,837, गुजरात में 3,428, पंजाब में 3,284 और मध्य प्रदेश में अब तक 2,242 लोगों की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी