Coronavirus in Assam: कोरोना से डॉक्टर की मौत, अब तक 19,754 मामलों की पुष्टि, 48 लोगों की मृत्यु

असम में बुधवार को कोरोना वायरस (COVID-19) से एक डॉक्टर समेत दो लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 1099 नए मामले सामने आए।

By TaniskEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 09:47 AM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 09:47 AM (IST)
Coronavirus in Assam: कोरोना से डॉक्टर की मौत, अब तक 19,754 मामलों की पुष्टि, 48 लोगों की मृत्यु
Coronavirus in Assam: कोरोना से डॉक्टर की मौत, अब तक 19,754 मामलों की पुष्टि, 48 लोगों की मृत्यु

गुवाहाटी, पीटीआइ। असम में बुधवार को कोरोना वायरस (COVID-19) से एक डॉक्टर समेत दो लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 1099 नए मामले सामने आए। राज्य में अब तक कुल  19,754 मामले सामने आ गए हैं। तिनसुकिया के रहने वाले 75 वर्षीय एक डॉक्टर की डिब्रूगढ़ के असम मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। इसके अलावा कामरूप मेट्रोपॉलिटन जिले की 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई । डेथ ऑडिट बोर्ड ने पुष्टि की है कि दोनों की मौत कोरोना के कारण हुई है। राज्य में अब तक कोरोना से 48 लोगों की मृत्यु हो गई है।

इससे पहले सोमवार को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नेत्र विज्ञान विभाग में 56 वर्षीय एसोसिएट प्रोफेसर की मौत हो गई थी। बुधवार सामने आए 1,099 नए मामलों से गुवाहाटी में 649 मामले सामने आए। शहर में 8,307 मामले सामने आए हैं। इस बीच, राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 715 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब तक कुल 12,888 मरीज ठीक हो गए हैं।

राज्य में अब तक 19,754 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 6,815 एक्टिव केस है। 12,888 लोग ठीक हो गए हैं और 48 लोगों की मौत हो गई है। तीन लोग राज्य से बाहर चले गए हैं। अब तक कुल 5,89,202 सैंपल टेस्ट हो गए हैं। राज्य के स्वास्थाय मंत्री हिमंत विस्वा सरमा ने बुधवार को गुवाहाटी सेंट्रल जेल का दौरा किया, जहां 56 कैदी संक्रमित पाए गए हैं।

सरमा ने अधिकारियों को उच्छी चिकित्सा देखभाल, भोजन और अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कोकराझार जिला प्रशासन ने क्षेत्र में कोरोना के प्रसार की जांच करने के लिए बुधवार से कैदियों और जेल कर्मचारियों का रैंडम स्वैब सैंपलिंग शुरू की। सरमा ने कोरोना को लेकर राज्य के सात मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों और अधीक्षकों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। उन्होंने इसे लेकर उपायुक्तों, चिकित्सा अधीक्षकों और डॉक्टरों के साथ भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। 

chat bot
आपका साथी