Coronavirus Live Updates: यूपी में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

Coronavirus News LIVE उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज की पहचान हुई है। 28 साल के युवक को आइसोलेशन वॉर्ड में रका गया है।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Wed, 05 Feb 2020 07:43 AM (IST) Updated:Wed, 05 Feb 2020 03:17 PM (IST)
Coronavirus Live Updates: यूपी में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
Coronavirus Live Updates: यूपी में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

नई दिल्ली, एजेंसियां। चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस लगातार दूसरे देशों में फैलता जा रहा है। केरल में कोरोना वायरस के तीन मामलों की पुष्टि होने के बाद राजकीय आपदा घोषित कर दिया गया है। हालांकि अभी तक कोई नया मामला सामने नहीं आया है। वहीं, यूपी में 28 साल के युवक में कोरोना वायरस के लक्षण के बाद उसे बलरामपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल उसे डॉक्टरों की निगरानी के बाद आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है।

Coronavirus Live Updates:

कोरोना वायरस पर समीक्षा बैठक

कैबिनेट सचिव ने आज स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, विदेश मंत्रालय, नागरिक उड्डयन, फार्मा, स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग, गृह मंत्रालय, वाणिज्य, सेना और रक्षा मंत्रालय के अन्य अधिकारियों के सचिवों के साथ कोरोना वायरसको लेकर राज्यों की तैयारियों के प्रबंधन पर एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की।

Cabinet Secy today held a high-level review meeting over management of Novel Coronavirus&preparedness of States, with Secretaries of Health &Family Welfare,MEA,Civil Aviation,Pharma,Dept of Health Research,Member Secy&other officials from Home Ministry,Commerce, Army&Defence

— ANI (@ANI) February 5, 2020

शादी करने चीन से आया था शख्स

दो हफ्ते पहले अपनी शादी के लिए चीन से केरल पहुंचे शख्स को स्वास्थ्य अधिकारियों के कहने पर समारोह को स्थगित करना पड़ा है। क्योंकि दूल्हे को कोरोना वायरस के जैसे लक्षण के बाद निगरानी में रखा गया है। जानकारी के मुताबिक 3 फरवरी को शादी का समारोह था, लेकिन उससे एक दिन पहले ही स्वास्थ्य अधिकारियों ने शादी को स्थगित करने को कहा।

ऑटो एक्सपो पर भी असर

भारत में कोरोनो वायरस के खतरे के बीच बुधवार को एशिया के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल शो (Auto Expo 2020) की शुरुआत हो गई है। यहां लोगों ने खुद को बचाने के लिए मास्क पहने हुए नजर आए। वहीं, मोटर शो में चीनी प्रतिनिधियों की उपस्थिति भी कम देखने को मिली।

वुहान पहुंची चीनी आर्मी

चीन के वुहान में कोरोना वायरस से निपटने और उसके प्रकोप को रोकने के लिए पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) को भेजा गया है। मरीजों के इलाज में सहायक सहायक भूमिका निभाने के लिए तैनात किया गया है।

चीनी प्रतिनिधियों को वापस भेजने का फैसला नहीं

वरिष्ठ निदेशक ट्रेड फेयर देवाशीष मजूमदार का कहना है चीनी प्रतिनिधियों को वापस भेजने जैसा कोई निर्णय हम लोगों ने नहीं लिया गया है। चीन से आई कंपनियों के कुछ प्रतिनिधि ऑटो एक्सपो में अपनी जिम्मेदारी पूरी कर चुके हैं उनमें कुछ स्वयं ही वापस गए हैं।

हिसार में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज

कोरोनो वायरस के एक संदिग्ध मरीज को मंगलवार हिसार के सिविल अस्पताल के एक आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के नोडल अधिकारी ने कहा कि संदिग्ध मरीज मोहन चीन से एमबीबीएस कर रहा है और हाल ही में वहां से लौटा था।

11 हजार से ज्यादा लोगों की जांच

कोरोनो वायरस के बढ़ते खतरे को लकेर 3 फरवरी तक मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कुल 11,093 लोगों की जांच की गई। जिन लोगों की जांच की गई, उनमें से 107 महाराष्ट्र के थे, जिनमें  से 21 लोगों  में कोरोनो वायरस के समान लक्षण दिखाए दिए।

चीन के साथ मिलकर काम

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा कि हम चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप पर चीनी सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे। अपने नागरिकों को वायरस से बचाने के लिए हमारा प्रशासन सभा आवश्यक कदम उठाएगा।

क्रूज के 10 यात्री वायरस से संक्रमित

जापानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक हांगकांग से जापान के योकोहामा में आए एक क्रूज जहाज में लगभग 10 यात्री कोरोनो वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जापान के स्वास्थ्य मंत्री ने बुधवार को क्योदो न्यूज के हवाले से बताया कि जहाज में कोरोना बायरस से संक्रमित 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

केरल में कोई नया मामला नहीं, 2400 लोगों पर नजर

केरल में कोरोना वायरस के तीन मामलों की पुष्टि होने के बाद अभी कोई नया मामला सामने नहीं आया है। राज्य में 2,421 लोगों पर नजर रखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री शैलजा ने बताया कि कोरोना वायरस से मिलते जुलते मामूली लक्षण मिलने पर कम से कम 100 लोगों को विभिन्न अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इसके अलावा बड़ी संख्या में लोगों को उनके घरों में ही रखा गया है और उन पर नजर रखी जा रही है

वैश्विक कारोबार पर असर

चीन में फैले कोरोना वायरस से वैश्विक कारोबार भी अछूता नहीं रहा है। चीन समेत कई देशों में इसका कारोबार पर असर पड़ा है। चीन में हालात बेकाबू होने पर जहां कई बड़ी कंपनियों ने अपने दफ्तर बंद कर दिए, वहीं दुनियाभर की कई एयरलाइंस ने चीन के लिए अपनी उड़ानें बंद कर दी हैं।

चीन में अबतक 492 की मौत

चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप से मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 492 हो गई है। हुबेई प्रांत में 65 और लोगों की मौत हुई है। जबकि 24 हजार से ज्यादा लोग इससे संक्रमिक हैं। वायरस का फिलहाल कोई उपचार मौजूद नहीं है।

यूपी में 354 संदिग्धों की पहचान

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल 354 संदिग्ध मरीजों की पहचान हुई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें उनके ही घर (होम आइसोलेशन) में रखे जाने की व्यवस्था की है। यह सभी 354 लोग बीते दिनों में चीन से यूपी के विभिन्न जिलों में आए थे। संदिग्ध मरीजों की निगरानी के लिए जिला सर्विलांस यूनिट को मुस्तैद किया गया है।

बता दें कि यह वायरस दिसंबर में तीन के वुहान शहर में शुरू हुआ था और तब से दुनिया भर के कई देशों और शहरों में फैल गया है। अधिकारियों के अनुसार, रहस्यमय वायरस के संक्रमण के करीब आधे से ज्यादा मामले मध्य चीन के हुबेई प्रांत में सामने आए हैं।

chat bot
आपका साथी