केंद्रीय पुलिस बलों में कोरोना के मामले 10,000 के पार, तेजी से ठीक भी हो रहे

गृह मंत्रालय के कमान में आने वाले केंद्रीय पुलिस बलों में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 10000 के पार पहुंच गई है। शनिवार को 421 नए मामले सामने आए हैं।

By Tilak RajEdited By: Publish:Sat, 25 Jul 2020 10:57 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jul 2020 10:57 PM (IST)
केंद्रीय पुलिस बलों में कोरोना के मामले 10,000 के पार, तेजी से ठीक भी हो रहे
केंद्रीय पुलिस बलों में कोरोना के मामले 10,000 के पार, तेजी से ठीक भी हो रहे

नई दिल्ली, प्रेट्र। गृह मंत्रालय के कमान में आने वाले केंद्रीय पुलिस बलों में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 10,000 के पार पहुंच गई है। शनिवार को 421 नए मामले सामने आए हैं। ये मामले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) से संबंधित हैं।

ताजा आंकड़े के मुताबिक, इन बलों में अभी तक कोविड-19 के कुल 10,259 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से 4,687 मामले सक्रिय हैं जबकि शेष कर्मी स्वस्थ हो चुके हैं। सबसे ज्यादा 3,341 मामले सीआरपीएफ में रिकार्ड किए गए हैं। इसके बाद बीएसएफ में 3,164 और सीआइएसएफ में 1,639 मामले सामने आ चुके हैं। आइटीबीपी में 1,132 मामले, एसएसबी में 509, एनडीआरएफ में 393 और एनएसजी में 92 मामले सामने आए हैं।

हालांकि, इन सभी बलों में सक्रिय मामलों की तुलना में स्वस्थ होने के मामले कहीं ज्यादा हैं। शनिवार को सामने आए नए मामलों में बीएसएफ में 141, सीआरपीएफ में 100, आइटीबीपी में 84, सीआइएसएफ में 68 और एसएसबी में 23 मामले शामिल हैं। एनडीआरएफ में चार नए मामले और एनएसजी में एक मामला सामने आया है।

एक दिन में मिले रिकॉर्ड कोरोना पॉजिटिव मामले

कोरोना वायरस की चपेट में आई दुनिया में महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बताया कि दुनियाभर में बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड दो लाख 84 हजार 196 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। एक दिन में नए मामलों का यह एक नया रिकॉर्ड है। इस अवधि में 9,753 पीडि़तों की मौत भी हुई। यह भी एक दिन में मरने वालों की सबसे बड़ी संख्या है। विश्व में कुल करीब एक करोड़ 60 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि अब तक छह लाख 40 से ज्यादा की जान गई है।

chat bot
आपका साथी