दुनिया में कोरोना के एक करोड़ मामले, फिर भी उम्मीद जगाते हैं ये आंकड़े, आप भी डालें एक नजर

आंकड़ों के जरिए जानें भारत कोरोना से जंग में कहां है और वैश्विक स्तर पर दुनिया की क्या हालत हैं।

By Kamal VermaEdited By: Publish:Sun, 28 Jun 2020 03:25 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2020 03:25 PM (IST)
दुनिया में कोरोना के एक करोड़ मामले, फिर भी उम्मीद जगाते हैं ये आंकड़े, आप भी डालें एक नजर
दुनिया में कोरोना के एक करोड़ मामले, फिर भी उम्मीद जगाते हैं ये आंकड़े, आप भी डालें एक नजर

नई दिल्‍ली (जेएनएन)। दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर एक करोड़ को पार कर गए हैं। कोरोना संक्रमण से जूझते दुनिया के शीर्ष पांच देशों में कुल 51 फीसद मामले सामने हैं। इसमें भी अमेरिका की हिस्सेदारी सर्वाधिक है। यहां पर कोरोना के 25 फीसद मामले सामने आए हैं। इस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित देशों में अमेरिका में जहां शुक्रवार को एक ही दिन में 47 हजार से ज्यादा मामले सामने आए, वहीं ब्राजील भी 46 हजार मामलों के साथ ज्यादा पीछे नहीं रहा। दुनिया के सामने इस महामारी से पार पाने की चुनौती है।

आइए आंकड़ों के जरिए जानते हैं कि वैश्विक स्तर पर दुनिया की क्या हालत है और भारत कोरोना से जंग में कहां है। घट रही दैनिक मौतों की संख्या कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या एक करोड़ के पार जाने का आंकड़ा डराता है, लेकिन राहत की बात ये है कि दैनिक मौतों की तुलना में काफी गिरावट देखी गई है। वल्र्डोमीटर्स के आंकड़ों के अनुसार, वैश्विक स्तर पर संक्रमण के सर्वाधिक मामले 26 जून को सामने आए। इस दिन एक दिन में 1.94 लाख लोग संक्रमण के शिकार हुए। वहीं सर्वाधिक मौतें 17 अप्रैल को रिकॉर्ड की गई थीं।

इस दिन 8 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई, लेकिन धीरे-धीरे दैनिक मौतों की संख्या में गिरावट आई है। अप्रैल में कोरोना से जहां एक दिन में सर्वाधिक मौतें रिकॉर्ड की गई, वहीं मई और जून में दैनिक मौतों के मामलों में कमी आई है। मौतों की संख्या में लगातार गिरावट आना बताता है कि कोरोना के खिलाफ जंग का एक पड़ाव हम जीतने की ओर बढ़ रहे हैं।

भारत में उम्मीद जगाती रिकवरी रेट

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के 5 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। वल्र्डोमीटर्स के मुताबिक, 26 जून को एक ही दिन में देश में 18 हजार से अधिक मामले सामने आए। पिछले कुछ दिनों में दैनिक संक्रमण के मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हालांकि इस महामारी के संकट में सबसे ज्यादा उम्मीद जगाने वाला कोई आंकड़ा है तो वो रिकवरी रेट है। हम कोरोना से बीमार हो रहे हैं तो ठीक भी हो रहे हैं और यह दर लगातार बढ़ रही है। देश में 58 फीसद लोग ठीक हो चुके हैं और यह आंकड़ा कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित दुनिया के 5 देशों में रूस के बाद सबसे बेहतर है।

कोरोना संक्रमण से प्रभावित दुनिया के 5 प्रमुख देश 

देश कुल मामले  कुल मौतें  पहला मामला  रिकवरी रेट 
अमेरिका  25,53,686  1,27,649  20 जनवरी  42 फीसद
ब्राजील  12,80,054  56,109  26 फरवरी  54 फीसद
रूस  6,27,646  8,969   30 जनवरी  63 फीसद
भारत  5,11,478  15,731  30 जनवरी  58 फीसद
ब्रिटेन  3,09,360  43,414  31 जनवरी  -----
chat bot
आपका साथी