Coronavirus India News: लालकिला, राजघाट और कुतुबमीनार भी बंद, लोगों के आने पर पाबंदी

Coronavirus India News भारत में अब-तक 126 मरीजों में कोरोना वायरस से की पुष्टि हो चुकी है जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में राजघाट लालकिला को बंद कर दिया गया है।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Tue, 17 Mar 2020 11:37 AM (IST) Updated:Tue, 17 Mar 2020 03:27 PM (IST)
Coronavirus India News: लालकिला, राजघाट और कुतुबमीनार भी बंद, लोगों के आने पर पाबंदी
Coronavirus India News: लालकिला, राजघाट और कुतुबमीनार भी बंद, लोगों के आने पर पाबंदी

नई दिल्ली, एजेंसी। कोरोना वायरस (COVID19) तेजी से लोगों को अपनी जद में ले रहा है। भारत में संक्रमित लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार 12 बजे तक 126 मरीजों में वायरस की पुष्टि हो चुकी है, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में कोरना वायरस के कारण लालकिला, राजघाट और कुतुब मीनार को बंद कर दिया गया है।

Coronavirus India News Updates:

भारतीय सेना ने चलाया अभियान

भारतीय सेना ने कोरोना वायरस के मद्देनजर राजौरी और पुंछ जिलों के गांव केरी, दरहल, कुलली गलुठी और बिसाली में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित किया। चिकित्सा अधिकारी ने लोगों को संक्रमण रोकने के उपायों के बारे में बताया।

लालकिला, राजघाट भी बंद

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली में लालकिला, राजघाट और कुतुब मीनार को लोगों के लिए बंद कर दिया गया है।

तीन और मामलों की पुष्टि 

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में मंगलवार को कोरोना वायरस के तीन और मामलों की पुष्टि हुई है। इसमें से लेह से तीन और कारगिल से एक मामला सामने आया है। यहां मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई है।

13 मरीज हुए ठीक 

भारत में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं। यहां 39 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है, जबकि 64 साल के एक मरीज की मौत हो गई है। 24 संक्रमितों के साथ केरल दूसरे नंबर और उत्तर प्रदेश तीसरे नंबर पर है। देश में अबतक 13 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।

महाराष्ट्र में एक मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से पीड़ित एक 64 साल के मरीज की मौत हो गई है। जबकि 39 लोग संक्रमित हैं। जिसमें से तीन विदेशी नागरिक हैं।

केरल में 24 मामले

भारत में केरल से ही कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था। यहां अबतक 24 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इनमें से दो विदेशी नागरिक हैं। जबकि तीन मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।

यूपी में 13 मरीज

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। अच्छी खबर ये है कि चार मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। जबकि बाकी मरीजों की सेहत में भी धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।

दिल्ली में दो हुए ठीक

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्य सात है। इसमें से 2 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

15 राज्यों में फैला कोरोना वायरस

भारत के 15 राज्यों में कोरोना वायरस फैल चुका है। इसके अब तक कुल 128 मामले सामने आए हैं। इनमें आंध्र प्रदेश 1, दिल्ली 7, हरियाणा 15, कर्नाटक 8, केरल 24, महाराष्ट्र 39, ओडिशा 1, पंजाब1, राजस्था 4, तमिलनाडू 1, तेलंगाना 4, जम्मू-कश्मीर 3, लद्दाख के 4, उत्तर प्रदेश 13, उत्तराखंड से एक मामला सामने आया है।

chat bot
आपका साथी