हमारी वजह से नहीं टूटा राकांपा से गठबंधन

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को जिम्मेदार ठहराया है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आरोपों को दरकिनार करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि गठबंधन हमारी वजह से नहीं टूटा है। पवार का नाम लिए बिना सोनिया ने कहा, 'गठबंधन न मेरी वजह से, न राह

By Abhishake PandeyEdited By: Publish:Wed, 01 Oct 2014 09:52 AM (IST) Updated:Wed, 01 Oct 2014 10:58 AM (IST)
हमारी वजह से नहीं टूटा राकांपा से गठबंधन

जम्मू [जागरण ब्यूरो]। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को जिम्मेदार ठहराया है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आरोपों को दरकिनार करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि गठबंधन हमारी वजह से नहीं टूटा है। पवार का नाम लिए बिना सोनिया ने कहा, 'गठबंधन न मेरी वजह से, न राहुल गांधी की वजह से और न ही कांग्रेस की वजह से टूटा है।'

सोनिया और राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर में बाढ़ से हुई तबाही का जायजा लेने दो दिवसीय दौरे पर यहां आए हुए थे। मंगलवार को दिल्ली रवाना होने से पहले गेस्ट हाउस में पत्रकारों से वार्ता में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस समय सबसे बड़ी चुनौती प्रभावितों का पुनर्वास है। इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार को मिलकर नीति बनानी होगी। राज्य में बाढ़ से हर कोई प्रभावित हुआ है। हजारों घर टूट गए हैं और लोगों को जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। लोगों को त्वरित राहत दी गई, लेकिन सबसे बड़ी चुनौती यह है कि उनका पुनर्वास कैसे होगा। इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार को काम करना होगा।

सोमवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से हुई अपनी मुलाकात का हवाला देते हुए सोनिया ने कहा कि उमर ने कहा है कि कुछ दिन में बाढ़ से हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार को सौंप दिया जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष के साथ राहुल गांधी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद भी मौजूद रहे।

पढ़े : मोदी-ओबामा मुलाकात :विकास और संबंधों की नई इबारत

chat bot
आपका साथी