प्रधानमंत्री मोदी के काफिले की आवाजाही से दिल्ली में लगे जाम से परेशान कांग्रेस नेता, खत लिखकर उठाया यह मुद्दा

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर कहा कि उनके काफिले की वजह से दिल्ली में लगने वाले ‘भारी यातायात जाम’ से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है ऐसे में उन्हें हस्तक्षेप करना चाहिए ताकि लोग कठिनाई से बच सकें। उन्होंने 15 मार्च को लिखे अपने पत्र में कहा कि राजधानी की सड़कों पर वीवीआईपी आवाजाही के कारण जनता को परेशानी हो रही है।

By Jagran NewsEdited By: Siddharth Chaurasiya Publish:Sun, 17 Mar 2024 12:24 AM (IST) Updated:Sun, 17 Mar 2024 12:24 AM (IST)
प्रधानमंत्री मोदी के काफिले की आवाजाही से दिल्ली में लगे जाम से परेशान कांग्रेस नेता, खत लिखकर उठाया यह मुद्दा
अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी के काफिले के कारण दिल्ली में लगने वाले जाम का मुद्दा उठाया है।

पीटीआई, नई दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि उनके काफिले की वजह से दिल्ली, विशेषकर मध्य दिल्ली में लगने वाले ‘भारी यातायात जाम’ से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है तथा ऐसे में उन्हें हस्तक्षेप करना चाहिए ताकि लोग कठिनाई से बच सकें।

उन्होंने कहा, "फिर भी, यह एक तथ्य है कि सड़कों पर आने-जाने वाले लोगों को अक्सर मार्ग अवरोध होने से कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इनमें दिहाड़ी मजदूर, मरीज, कार्यालय जाने वाले, स्कूल और कॉलेज जाने वाले बच्चे शामिल होते हैं।"

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: 2024 के महासमर का बिगुल बजा, 7 चरणों में होंगे चुनाव; 4 जून को आएंगे नतीजे-पढ़िये पूरा शेड्यूल

चौधरी का यह भी कहना है, "मैंने सुना है और मुझे यह भी बताया गया है कि लोगों की उड़ानें, ट्रेन, परीक्षाएं छूट गईं। साथ ही यातायात अवरोधों के कारण गंभीर रूप से बीमार लोगों को आवश्यक चिकित्सा सेवा मिलने में देरी हुई।"

उन्होंने 15 मार्च को लिखे अपने पत्र में कहा कि राजधानी की सड़कों पर वीवीआईपी आवाजाही के कारण जनता को परेशानी हो रही है।

चौधरी ने कहा, "यह मामला सार्वजनिक चिंता का है, मुझे यकीन है कि आप इस पर ध्यान देंगे और सुझाव के अनुसार आवश्यक कदम उठाया जाएगा।"

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 के लिए '4M' सबसे बड़ी चुनौती, आखिर कैसे होगा निपटारा; चुनाव आयुक्त ने बताया क्या होगी प्लानिंग

chat bot
आपका साथी