टीएमसी के खिलाफ बयानबाजी करने वाले दिनेश के लिए कांग्रेस ने खोले दरवाजे

तृणमूल कांग्रेस के विरोध में सुर निकालने वाले पार्टी के सांसद दिनेश त्रिवेदी के लिए कांग्रेस ने अपने दरवाजे खोल दिए हैं। कांग्रेस का कहना है कि यदि वह आना चाहते हैं तो उनका स्‍वागत है।

By Kamal VermaEdited By: Publish:Mon, 02 May 2016 07:06 PM (IST) Updated:Mon, 02 May 2016 09:51 PM (IST)
टीएमसी के खिलाफ बयानबाजी करने वाले दिनेश के लिए कांग्रेस ने खोले दरवाजे

कोलकाता (राज्य ब्यूरो)। तृणमूल कांग्रेस सांसद दिनेश त्रिवेदी चुनाव के समय फिर कथित तौर पर पार्टी विरोधी बयान देने को लेकर सुर्खियों में हैं। बैरकपुर से तृणमूल सांसद दिनेश त्रिवेदी को अपने क्षेत्र में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करते हुए नहीं देखा गया। लेकिन मतदान के दिन बीजपुर में माकपा समर्थक एक परिवार पर हमला और एक तीन वर्षीय बच्ची को चोट पहुंचाने पर त्रिवेदी उक्त परिवार के पक्ष में खड़े हुए।

तृणमूल के साथ त्रिवेदी की बढ़ती दूरियों को देखते हुए कांग्रेस ने उनके लिए अपना दरवाजा खोल रखा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा कि त्रिवेदी कांग्रेस के नेता रहे हैं। बाद में वह तृणमूल में चले गए। वह कांग्रेस में लौटना चाहें तो उनका स्वागत है। उनके लिए कांग्रेस का दरवाजा खुला हुआ है।

वहीं तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार नहीं करने के सवाल पर त्रिवेदी ने कहा कि इसका जवाब उनकी पार्टी के पास है। उन्होंने कहा कि पार्टी में ईमानदार आदमी को सजा मिलती है व दोषी आदमी को पुरस्कार मिलता है। इस संबंध में तृणमूल कांग्रेस के सांसद व युवा तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी ने कहा कि यह दिनेश त्रिवेदी का व्यक्तिगत बयान है। पार्टी को इस संबंध में कुछ नहीं बोलना है।

अगस्ता घोटाले में रिश्वत पाने वालों के नामों का खुलासा करने पर अड़ी TMC, सांसद सस्पेंड

तृणमूल कांग्रेस से संबंधित सभी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी