कांग्रेस से टिकट न मिलने पर कृष्णा ने किया भाजपा का रुख

केंद्र की यूपीए सरकार में मंत्री रहीं कृष्णा तीरथ के भाजपा में जाने पर आज कांग्रेस ने उनकी कड़ी आलोचना की है। कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता पीसी चाको ने आज कहा कि तीरथ को विधानसभा चुनाव का टिकट न मिलने की वजह से उन्‍होंने पार्टी का साथ छोड़

By Kamal VermaEdited By: Publish:Mon, 19 Jan 2015 03:53 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jan 2015 05:02 PM (IST)
कांग्रेस से टिकट न मिलने पर कृष्णा ने किया भाजपा का रुख

नई दिल्ली। केंद्र की यूपीए सरकार में मंत्री रहीं कृष्णा तीरथ के भाजपा में जाने पर आज कांग्रेस ने उनकी कड़ी आलोचना की है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी चाको ने आज कहा कि तीरथ को विधानसभा चुनाव का टिकट न मिलने की वजह से उन्होंने पार्टी का साथ छोड़ दिया और भाजपा में शामिल हो गईं।

गौरतलब है कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव की शुरुआत होते के साथ ही विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से नेताओं का पलायन भी शुरू हो गया है। इसके चलते कांग्रेस और आप के कई नेता भाजपा में शामिल हो चुके हैं। भाजपा से जुड़ने वालों में पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी, पूर्व आप नेता शाजिया इल्मी और विनोद कुमार बिन्नी का नाम भी शामिल है।

पढ़ें: किरण बेदी पर दिए बयान पर मनोज तिवारी ने दी सफाई

chat bot
आपका साथी