Indian Railways: वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन का एक साल पूरा, जानें क्‍या रही खासियत

भारत की पहली स्वदेशी सेमी-हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस ने अपने परिचालन का एक साल पूरा कर लिया है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 11:52 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 11:52 PM (IST)
Indian Railways: वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन का एक साल पूरा, जानें क्‍या रही खासियत
Indian Railways: वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन का एक साल पूरा, जानें क्‍या रही खासियत

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। Indian Railways: भारत की पहली स्वदेशी सेमी-हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस ने अपने परिचालन का एक साल पूरा कर लिया है। इसके रखरखाव की जिम्मेदारी संभाल रहे उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल ने वंदे भारत के एक साल के सफर को शानदार बताया है। रेलवे का दावा है कि एक साल में इस ट्रेन का एक भी फेरा रद नहीं हुआ।

पीएम मोदी ने किया था शुभारंभ

प्रधानमंत्री ने पिछले साल 15 फरवरी को नई दिल्ली से वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन का शुभारंभ किया था। इसके बाद 17 फरवरी 2019 से इस ट्रेन की वाणिज्यिक सेवा शुरू हुई थी। इस ट्रेन से नई दिल्ली से वाराणसी का सफर आठ घंटे में पूरा किया जा सकता है। सोमवार व बृहस्पतिवार को छोड़कर यह ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलती है। इसके परिचालन का एक साल पूरा होने पर 17 फरवरी को रेलवे के अधिकारियों ने इस ट्रेन में सवार यात्रियों का स्वागत किया और सुविधाओं पर उनसे सुझाव भी लिए। दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन नई दिल्ली- श्री वैष्णो देवी कटड़ा स्टेशन के बीच होता है।

इस ट्रेन की मुख्य विशेषताएं

-वातानुकूलित 16 कोच चेयर कार, स्टेनलेस स्टील कार बॉडी

-अधिकतम गति: 160 किमी प्रति घंटे

-टेस्ट स्पीड: 180 किमी प्रति घंटे

-स्लाईडिंग फुट स्टैप के साथ स्वचालित दरवाजे

-अब तक 3.8 लाख किलोमीटर सफर तय कर चुकी है

-92.29 करोड़ रुपये आय

chat bot
आपका साथी