राजनीतिक चंदे को स्वच्छ बनाना बड़ीचुनौती - जेटली

जेटली ने कहा, 'आने वाले दिनों में हम चुनावी बंध के लिए तंत्र लाएंगे। इससे केवल कर भुगतान बाद का धन ही राजनीतिक प्रणाली में आना सुनिश्चित हो सकेगा।'

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Sat, 01 Jul 2017 10:33 PM (IST) Updated:Sat, 01 Jul 2017 10:33 PM (IST)
राजनीतिक चंदे को स्वच्छ बनाना बड़ीचुनौती - जेटली
राजनीतिक चंदे को स्वच्छ बनाना बड़ीचुनौती - जेटली

नई दिल्ली, प्रेट्र। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि लोगों का कहना है कि यदि देश से भ्रष्टाचार को खत्म करना है तो राजनीतिक दलों से ही इसकी शुरुआत होनी चाहिए। राजनीतिक चंदे को स्वच्छ बनाना एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने साथ ही यह भी कहा है कि भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए बजट में घोषित चुनावी बंध तंत्र पर सरकार काम कर रही है।

नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में वित्त मंत्री ने शनिवार को कहा, 'चुनावी चंदा के मौजूदा तंत्र के कारण राजनीति में भ्रष्टाचार है। चुनावी चंदे के लिए कोई पारदर्शी तंत्र नहीं है। चुनावी चंदे को स्वच्छ बनाना देश के सामने सबसे बड़ी चुनौती है।'

उन्होंने कहा कि मौजूदा राजग सरकार ने प्राकृतिक संसाधन के आवंटन में भेदभाव खत्म किया है। इसका कारण यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा है कि हर संसाधन का आवंटन पारदर्शी बाजार तंत्र के माध्यम से हो।जेटली ने कहा, 'आने वाले दिनों में हम चुनावी बंध के लिए तंत्र लाएंगे। इससे केवल कर भुगतान बाद का धन ही राजनीतिक प्रणाली में आना सुनिश्चित हो सकेगा।'

यह भी पढ़ें:नेशनल हेराल्ड मामले में कोर्ट ने सोनिया और राहुल से मांगा जवाब

chat bot
आपका साथी